IND vs SA, 2nd Test, Jasprit Bumrah Records in Capetown: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत आज तक एक भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हुआ है. टीम इंडिया ने अब तक यहां 6 मैच खेले हैं, जिनमें मेजबान साउथ अफ्रीका 4 मैच जीती है. वहीं, दो मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछले दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में भारत को इस मैदान पर 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 3 जनवरी से शुरू होने वाले आगामी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं.
सीरीज बराबर करने उतरेगा भारत
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के मैदान पर 3 जनवरी से खेला जाएगा. इस मैच में रोहित की सेना जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर करने उतरेगी. अगर इस मैच को भारत जीत जाता है तो रोहित धोनी के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जो साउथ अफ्रीका में जाकर टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहे हैं. हालांकि, यह आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि आज तक भारत इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है.
बुमराह बन सकते हैं नंबर-1 बॉलर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. टीम इंडिया के लिए वह ही इकलौते सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. अब बुमराह केपटाउन में भारत के नंबर-1 गेंदबाज बनने से मात्र 2 कदम दूर हैं. वह इस मैदान पर 3 विकेट लेते ही किसी भारतीय द्वारा न्यूलैंड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
कुंबले-जवागल को छोड़ सकते हैं पीछे
बुमराह ने केपटाउन में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 10 विकेट हैं. इस मैदान पर वह एक बार 5 विकेट हॉल लेने में भी कामयाब रहे हैं. उनका बेस्ट स्पेल 42 रन देकर 5 विकेट रहा है. दिग्गज अनिल कुंबले ने इस मैदान पर 3 मैच में 11 विकेट लिए थे. वहीं, जवागल श्रीनाथ 2 मैचों में किसी भारतीय द्वारा इस मैदान पर सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह 3 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह इस मामले में नंबर-1 बन जाएंगे.
Read Also: Oppo Reno 11 सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, जानिए कब होगा लॉन्च