Oppo Reno 11 सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, आपको बता दें, Oppo Reno 11 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है आपको बता दें, लॉन्च यूजर्स को Oppo Reno 11 सीरीज का बेसब्री से इंतजार था. इस लाइनअप में दो डिवाइस शामिल हैं, जिनका नाम रेनो 11 और रेनो 11 प्रो है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि यह सीरीज कब लॉन्च होगी.
न्यू ईयर पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने फैंस के लिए बड़ा तोहफा ले आ रही है. यूजर्स को Oppo Reno 11 सीरीज का बेसब्री से इंतजार था. इस लाइनअप में दो डिवाइस शामिल हैं, जिनका नाम रेनो 11 और रेनो 11 प्रो है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. स्मार्टफोन में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है. ओप्पो इस सीरीज के साथ ColorOS 14 को भी लेकर आ रहा है.
Gear up for the ultimate ‘1️⃣1️⃣’ magic! The #OPPOReno11Series5G is set to make its grand entrance on 11 Jan 2024, precisely at 10AM. Mark your calendar now! 🕙
Learn more: https://t.co/bq3idE8rz6 #ThePortraitExpert pic.twitter.com/b2SqEo0iou
— OPPO Malaysia (@OPPOMalaysia) December 30, 2023
इस दिन लॉन्च होगी Oppo Reno 11 Series
आपको बता दें कंपनी ने Oppo Reno 11 Series का खुलासा कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस जानकारी को शेयर किया है. कंपनी 11 जनवरी को मलेशिया में लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें ओप्पो रेनो 11 सीरीज को पेश किया जाएगा. इस सीरीज के साथ ही कंपनी ColorOS 14 को भी मार्केट में उतारेगी.
Oppo Reno 11 Series की खासियत
लॉन्च डेट के साथ ही ओप्पो रेनो 11 सीरीज की कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आई हैं. दोनों स्मार्टफोन Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro प्रो में 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. ओप्पो रेनो 11 मॉडल में यूजर्स को 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. वहीं. रेनो 11 प्रो मॉडल में 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा.
यह सीरीज भी होगी लॉन्च
ओप्पो अपनी एक और सीरीज को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Oppo Find X सीरीज है. इस सीरीज को कंपनी चीन में 8 जनवरी को लॉन्च करेगी. इस लाइनअप में कंपनी दो स्मार्टफोन Find X7 और X7 Ultra पेश करने वाली है. फाइंड एक्स डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 और फाइंड एक्स अल्ट्रा में स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा. इस सीरीज को सेटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ लाया जाएगा.
Read Also: धुंआधार ऑफर! Google Pixel 7 Pro पर पाइये 26000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट