Jio became the world’s largest company : मुकेश अंबानी ने एक नए रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शनिवार को कहा कि वह डेटा ट्रैफिक यानी खपत के मामले में चीनी कंपनियों को मात देकर दुनिया की नंबर 1 कंपनी बन गई है. कंपनी के मुताबिक, भारत में हर व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 30.3 जीबी प्रति माह यानी हर दिन एक जीबी से ज्यादा हो गई. जिसके साथ वह डेटा खपत के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.
डेटा ट्रैफिक में नंबर 1 कंपनी बनी जियो
रिलायंस जियो के जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, जियों का डेटा ट्रैफिक 32.8 फीसद बढ़कर 44 अरब जीबी हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 33.2 अरब जीबी था. ऐसा पहली बार है जब देश में किसी टेलीकॉम नेटवर्क पर डेटा ट्रैफिक हर दिन 1 जीबी से अधिक है. मौजूदा वक्त में रिलायंस जियो का कस्टमर बेस 49 करोड़ है.
13 करोड़ का 5G नेटवर्क का यूजरबेस
वहीं जियो 5G नेटवर्क का यूजरबेस 13 करोड़ का है. इसके साथ ही चीन को छोड़ दिया जाए तो जियो 5G सेवाओं के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. वहीं जियो का 5G नेटवर्क अभी बिल्कुल मुफ्त है, यानी जियो 5G डेटा यूज करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ रहा है.
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चैयरमैन आकाश मुकेश अंबानी ने कहा
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चैयरमैन आकाश मुकेश अंबानी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण हाई कवरेज वाला, किफायती इंटरनेट डिजीटल इंडिया की रीढ़ की हड्डी है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है. हमारे नए प्रीपेड प्लान्स 5जी और AI के प्रति उद्योग इनोवेशन और सस्टेनेबल ग्रोथ को बढ़ावा देंगे. जियो अपने बेहतर नेटवर्क और नए सेवा प्रस्तावों के दम पर कस्ट्यूमर फर्स्ट अप्रोच के साथ अपने बाजार नेतृत्व को और मजबूत करेगा.
Read Also:
- Jio, Airtel या VI में किस कंपनी का प्लान सबसे अच्छा , यहाँ जानिए
- SBI superhit scheme: ₹10 लाख के बना देगी ₹20 लाख, देखें कैलकुलेशन
- Aadhaar Card Rules: आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, पता और एड्रेस? जानिए UIDAI का नियम