रिलायंस जियो की ओर से एक ऐसा प्रीपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है, जो 200 रुपये से कम कीमत में कई OTT सेवाओं का ऐक्सेस देता है। इस प्लान में एक्सट्रा डाटा भी मिल रहा है।
रिलायंस जियो के पास भारत का सबसे बड़ा सब्सक्राइबर बेस है और इसकी ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी के कुछ प्लान्स OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। अच्छी बात यह है कि 200 रुपये से भी कम कीमत में कंपनी 10 OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प दे रही है। आइए आपको बताते हैं कि बाकी प्लान्स के मुकाबले यह OTT प्लान बेहतर क्यों है।
अगर आप SonyLIV या फिर ZEE5 जैसी लोकप्रिय OTT सेवाओं का कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपको मौजूदा ऐक्टिव प्लान खत्म होने का इंतजार नहीं करना होगा। जियो के सस्ते OTT प्लान को कंपनी ने JioTV Premium लाइनअप का हिस्सा बनाया है। यह प्लान एक्सट्रा डाटा बेनिफिट ऑफर करता है और मौजूदा ऐक्टिव प्लान के साथ भी इससे रीचार्ज किया जा सकता है।
सस्ते में 10 OTT सेवाओं वाला Jio प्लान
रिलायंस जियो के जिस प्लान का हम जिक्र कर रहे हैं, उसकी कीमत 175 रुपये है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 10GB डाटा दिया जा रहा है। डाटा ओनली पैक होने के चलते इससे रीचार्ज करने पर कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते। यह वैलिडिटी पीरियड के लिए 10 OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प जरूर देता है।
प्लान से रीचार्ज करने पर जिन OTT सेवाओं का ऐक्सेस मिलता है, उनकी लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kancha Lanka, Planet Marathi, Chaupal और Hoichoi वगैरह शामिल हैं। जियोसिनेमा प्रीमियम का कंटेंट MyJio अकाउंट में क्रेडिट होने वाले कूपन के जरिए देखा जा सकता है। इसके अलावा बाकी ऐप्स JioTV मोबाइल ऐप का हिस्सा हैं।
सस्ता प्लान उनके लिए बेस्ट है, जो OTT कंटेंट देखना चाहते हैं लेकिन अपने मौजूदा ऐक्टिव प्लान में बदलाव नहीं करना चाहते। इसके अलावा अचानक एक्सट्रा डाटा की जरूरत हो, तो भी इससे रीचार्ज करवाया जा सकता है।
इसे भी पढ़े-
- Pensioners Alert: सभी पेंशनर्स 30 नवंबर तक जरूर निपटाएं ये काम नही तो रुक जाएगी आपकी पेंशन
- Life Certificate सबमिट करना हुआ बहुत आसान, इस ऐप से कुछ मिनटों में हो जाएगा काम
- ICICI Credit Card Rule Change: बड़ी खबर! 15 नवंबर से बदल जायेगा ICICI क्रेडिट कार्ड से जुड़े ये नियमों, जानलें नए नियम के बारें