Home News MS DHONI ने बनाया मास्टर प्लान अब आएगा काम ,डेवोन कॉनवे की...

MS DHONI ने बनाया मास्टर प्लान अब आएगा काम ,डेवोन कॉनवे की जगह इस खूंखार खिलाड़ी की होगी एंट्री

0

IPL 2024: आईपीएल(IPL) में इस सीजन अभियान शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को एक बड़ा झटका लगा। टीम के धांसू ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब चेन्नई को उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को बतौर ओपनर उतारना होगा।

पिछले सीजन डेवोन कॉनवे के बल्ले से धमाका देखने को मिला था। उन्होंने कुल 672 रनों का आंकड़ा हासिल किया था। चोट के कारण कॉनवे को सर्जरी से गुजरना होगा। धोनी के सामने कॉनवे की जगह किसी नए नाम को टीम में खिलाने की चुनौती भी रहेगी। यहाँ तीन ऐसे खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है, जो कॉनवे को रिप्लेस कर सकते हैं।

 Read  Also: Redmi का बाप 5G स्मार्टफोन, धाकड़ लुक में है प्रीमियम फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, देखें डिटेल्स

अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane):

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) एक सामने रहाणे के रूप में बतौर ओपनर खेलने के लिए एक मजबूत दावेदार है। उनको ओपनर के तौर पर खेलने का अनुभव भी है। पिछले सीजन वह टीम के लिए नीचे खेले थे लेकिन प्रभावशाली क्रिकेट का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 326 रन बनाये थे। इस सीजन डेवोन कॉनवे की जगह उनको खेलने के लिए मैदान पर उतारा जा सकता है। धोनी इस तरह के फैसलों के लिए जाने जाते हैं।

मोईन अली(Moeen Ali):

अगर मोईन अली टीम के लिए ओपन करते हैं, तो टीम के पास मिडिल ऑर्डर में विकल्प बढ़ जाएंगे। डैरिल मिचेल का इस्तेमाल करने का मौका भी मिल सकता है। मोईन अली के पास ताबड़तोड़ शॉट खेलने का पूरा अनुभव है। वह अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं। डेवोन कॉनवे लेफ्ट हैण्ड थे और मोईन अली भी लेफ्ट हैण्ड हैं। यह चीज उनके पक्ष में जाती है।

रचिन रविन्द्र(Rachin Ravindra):

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने बेहद कम समय में ही प्रभावित करने वाला काम किया है। रचिन रविन्द्र ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाया था। नई गेंद के साथ वह धाकड़ बैटिंग करते हैं और स्पिन खेलने में भी माहिर हैं। यह चीज भी उनके पक्ष में जाती है। ऐसे में रचिन रविन्द्र को भी कॉनवे की जगह ओपन करने के लिए एक मजबूत कैंडिडेट माना जा सकता है।

Read Also: IND vs ENG 5th test match 7th march: भारत-इंग्लैंड का धर्मशाला टेस्ट मैच होगा रद्द? स्लीट का खतरा

Exit mobile version