कायरन पोलार्ड ने IPL से की संन्यास की घोषणा: मुंबई इंडियंस के लिए लंबे वक्त तक खेलने वाले पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. पिछले साल ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. पोलार्ड संन्यास के बाद भी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहेंगे. टीम में उनको एक बड़ी जिम्मेदारी देने की घोषणा की गई है. आपको ये भी बता दें कायरन पोलार्ड ने IPL से की संन्यास की घोषणा कर चुके है, अब वे मुंबई इंडियन के लिए बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपने सबसे अनुभवी और विस्फोटक ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड के बिना उतरेगी. टीम के लिए लंबे वक्त तक खेलने वाले इस धुरंधर ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. पिछले साल ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. पोलार्ड संन्यास के बाद भी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहेंगे. टीम में उनको एक बड़ी जिम्मेदारी देने की घोषणा की गई है.
इसे भी पढ़े-
-
Big News! पोलार्ड की वाइफ हद से ज्यादा है बोल्ड, हॉटनेस देखकर आपके छूट जायेंगे पसीने
-
हुस्न की मलिका है पोलार्ड की वाइफ हद से ज्यादा बोल्ड, हॉटनेस देखकर अभी हो जाओगे दीवाने
-
Big News! IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर कहर मचाएंगे टीम इंडिया के दो खतरनाक खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने बता दिए नाम, जानिए कौन है खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस ने अगले साल होने वाले टूर्नामेंट से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने से पहले एक अहम जानकारी दी. टीम की तरफ से बताया गया कि पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास लेने की फैसला ले लिया है. अब वह आगे आने वाले सीजन में टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
💙#OneFamily @KieronPollard55 pic.twitter.com/K5BVlTDeN0
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 15, 2022
साल 2010 में पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ करार किया था और तब से अब तक वह इसी टीम की तरफ से टूर्नामेंट में खेलने उतरे. पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के लिए भी मुंबई इंडियंस ने उनको रिटेन करने का फैसला किया था. एक दशक से भी लंबा वक्त टीम के साथ गुजारने के दौरान पोलार्ड ट्रॉफी जीतने वाली टीम को अपना अहम योगदान दिया. टीम ने 2010 में उनको मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ने के बाद से अब तक 5 आईपीएल और 2 चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीती.
मुंबई इंडियंस के लिए पोलार्ड का योगदान
2010 में एमआई के साथ जुड़ने वाले पोलार्ड ने एक दशक से भी ज्यादा टीम के लिए खेला. इस दौरान 189 मुकाबलों में उन्होंने 3412 रन बनाए जिसमें 16 अर्धशतकीय पारी शामिल रही. उन्होंने 218 चौके जबकि 223 छक्के लगाए. पोलार्ड ने मुंबई की टीम के लिए कुल 69 विकेट भी चटकाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट रहा.
इसे भी पढ़े-
-
कीरोना पोलार्ड (Kieron Pollard) की वाइफ जेना अली: हुस्न की मलिका है पोलार्ड की वाइफ हद से ज्यादा है बोल्ड, हॉटनेस देखकर हो जाएंगे आप भी दीवाने!
-
Big News! IND vs NZ 1st T20 Pitch Analysis: हार्दिक पंड्या की अग्नि परीक्षा लेगी पहला मैच, हार गए तो छूट जायेगी कैप्टेंसी जानिए क्यों
-
Latset News! 2 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले एकमात्र कप्तान का खुलासा, कहा- भारत इस कारण से हारा सेमीफाइनल, वजह जानकर आप भी चौंक जायेंगे