Home Gold / Silver Rates Latset Gold Price: “सोने पे सुहागा जैसा मौका”, फिर सोना हुआ सस्ता...

Latset Gold Price: “सोने पे सुहागा जैसा मौका”, फिर सोना हुआ सस्ता खरीददारों की चमकी किस्मत, यहाँ जानिए सोने चाँदी का ताजा रेट

0
Latset Gold Price: "सोने पे सुहागा जैसा मौका", फिर सोना हुआ सस्ता खरीददारों की चमकी किस्मत, यहाँ जानिए सोने चाँदी का का ताजा रेटLatset Gold Price: "सोने पे सुहागा जैसा मौका", फिर सोना हुआ सस्ता खरीददारों की चमकी किस्मत, यहाँ जानिए सोने चाँदी का का ताजा रेट

Latset Gold Price:सोने पे सुहागा जैसा मौका”, अचानक फिर सोना हुआ सस्ता खरीददारों की फिर एक बार चमकी किस्मत, यहाँ हम आपको सोने -चाँदी के लेटेस्ट प्राइस के बारें में बताएँगे आपको बता दें कि सोने-चांदी के खरीदारी का प्लान बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। पिछले तीन सप्ताह से सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

Latest Gold Price : आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। ऐसे में अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी और जरूरी खबर है। आपको पास सोना ऑलटाइम हाई से 2900 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 15600 रुपये प्रति किलो से भी ज्या सस्ता खरीदने का मौका है।

इसे भी पढ़ें – Latest Gold Price 25 feb : सोना-चाँदी फिर हुआ सस्ता, यहाँ जानिए आज का लेटेस्ट प्राइस

  • दरअसल पिछले कई हफ्तों से सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी। लेकिन पिछले तीन हफ्ते से सोने और चांदी के दाम में नरमी आई है।
  • पिछले हफ्ते सोना 218 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 169 रुपये प्रति की दर से सस्ती हुई।
  • ऐसे में शादी-व्याह के सीजन में सभी लोगों की नजर आज इस बात पर होगी की सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी का क्या रूख रहता है।

आपको बता दें कि दो दिन बाद आज जारी होगा नया रेट

  • दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है।
  • इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज गई थी।
  • ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

इसे भी पढ़ें – Gold Latest Price 23 February 2023: सोना फिर हुआ सस्ता, यहाँ जानिए लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और इन सभी राज्यों के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी दो दिनों की छुट्टी के बाद अब आज सोने और चांदी का नया रेट जारी होगा।
और पढ़िए –

यहाँ जानिए शुक्रवार का सोने-चांदी का रेट

पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 123 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55957 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 416 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता के साथ 56080 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 851 रुपये की गिरावट के साथ 64331 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 804 रुपये की नरमी के साथ 65182 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़ें – T20 World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर रचा इतिहास, छठी बार आस्ट्रेलिया बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

  • 24 कैरेट वाला सोना 123 रुपया सस्ता होकर 55957 रुपये
  • 23 कैरेट वाला सोना 122 रुपया सस्ता होकर 55733 रुपये
  • 22 कैरेट वाला सोना 112 रुपया सस्ता होकर 51257 रुपये
  • 18 कैरेट वाला सोना 92 रुपया सस्ता होकर 41968 रुपये
  • 14 कैरेट वाला सोना 72 रुपया सस्ता होकर 32735 रुपये
  • प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें – T20 World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर रचा इतिहास, छठी बार आस्ट्रेलिया बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन

ऑलटाइम हाई से सोना 2900 तो चांदी 15600 रुपये मिल रही है सस्ती

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2925 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 15649 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध

आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है।

  • 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है।
  • 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है,
  • जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते।

इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।

इसे भी पढ़ें – हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ बनाया T20I में धमाकेदार विश्व रिकॉर्ड, जानिए विश्व रिकॉर्ड की पूरी डिटेल्स

Exit mobile version