Home Viral News खड़ी बस के अंदर घुसने लगा तेंदुआ, लोगों की निकली चीख; देखें...

खड़ी बस के अंदर घुसने लगा तेंदुआ, लोगों की निकली चीख; देखें VIDEO

0
खड़ी बस के अंदर घुसने लगा तेंदुआ, लोगों की निकली चीख; देखें VIDEO

जंगल सफारी के दौरान कुछ रोमांचक घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क में देखने को मिली। यहां लोगों को जंगल सफारी पर लेकर गई एक बस तेंदुए का शिकार होते-होते बच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि तेंदुआ खिड़की के रास्ते बस में घुसने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान बस में बैठे लोगों के चीखने की आवाजें भी आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां की हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि बस में बैठे लोग बन्नेरघाट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए पहुंचे हुए हैं। इसी दौरान एक जगह बस रुकती है। बस के ठीक बगल में एक तेंदुआ खड़ा है। थोड़ी देर तक बस को देखने के बाद तेंदुआ पिछले दोनों पैरों पर खड़े होकर बस की खिड़की से अंदर झांकने लगता है। यह देखते ही बस के अंदर चीख-पुकार मच जाती है। लोग डर के मारे चिल्लाने लगते हैं। इसके कुछ ही देर के बाद तेंदुआ बस की खिड़की से चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश भी करता दिखाई देता है। हालांकि बस की खिड़की में लगे शीशे के चलते वह ऐसा करने में कामयाब नहीं होता है।

अचानक तेंदुए का आमना-सामना होने की घटना ने बस में बैठे टूरिस्ट्स को भयमिश्रित आश्चर्य में डाल दिया। बता दें कि कर्नाटक के मंत्री ईश्वर खंडरे ने इसी साल जून में बन्नेरघाट बायोलॉजिकल पार्क में तेंदुआ सफारी शुरू की है। इस मौके पर उन्होंने कहाकि चिड़ियाघर को लोगों के एंटरटेनमेंट का जरिया बताया जाता है। लेकिन चिड़ियाघर को लोगों की जानकारी का केंद्र होना चाहिए। यहां पर करीब 20 हेक्टेयर के क्षेत्र में आठ तेंदुओं को छोड़ा गया है। इस इलाके को साढ़े चार मीटर की दीवार से सुरक्षित किया गया है।

Read Also:

Exit mobile version