LIC Superhit Scheme: जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) में एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड दिया जाता है, जबकि मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है. आप इस स्कीम में पॉलिसी पूरी होने तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. साथ ही इस पॉलिसी में आप एक स्कीम के तहत कई मैच्योरिटी बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं.
LIC Superhit Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग के लिए पॉलिसी पेश करता है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक एलआईसी स्कीम्स उपलब्ध हैं. ये पॉलिसीज आपको सुरक्षा और रिटर्न की गारंटी देती हैं. साथ ही इनमें से कई में आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके भी मोटा फंड इकठ्ठा कर सकते हैं. ऐसी ही एक स्कीम है LIC की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) है, जिसमें रोजाना के हिसाब से महज 45 रुपये बचाकर आप 25 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं.
LIC Superhit Scheme: जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand) एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, अगर आप कम प्रीमियम में मोटा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं. एक तरह से इसे टर्म पॉलिसी भी कहा जा सकता है. आप इस स्कीम में पॉलिसी पूरी होने तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. साथ ही इस पॉलिसी में आप एक स्कीम के तहत कई मैच्योरिटी बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं जीवन आनंद पॉलिसी में एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड दिया जाता है, जबकि मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है.
45 रुपये जमा करके पाएं 25 लाख
एलआईसी जीवन पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) के तहत आप हर दिन करीब 45 रुपये की बचत कर सकते हैं और महीने में 1358 रुपये जमा करके 25 लाख रुपये पा सकते हैं. हालांकि ये राशि आपको हर महीने लॉन्ग टर्म तक जमा करनी होगी. इसका पॉलिसी टर्म 15 से 35 साल का है यानी अगर आप इस पॉलिसी के तहत 45 रुपये हर दिन की बचत करते हुए 35 साल के लिए निवेश करते हैं तो इस पॉलिसी के मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको 25 लाख रुपये की रकम मिलेगी. सालाना आधार पर आपके द्वारा बचाई गई रकम को देखें तो ये करीब 16,300 रुपये होगी.
35 साल तक निवेश पर क्या-क्या मिलेगा?
अगर आप हर महीने 1358 रुपये निवेश करते हैं तो साल में 16,300 रुपये जमा होगा. इस तरह 35 साल में कुल निवेश की गई रकम 5,70,500 रुपये होगी. हालांकि 35 साल तक निवेश करने पर आपको इसमें सम एश्योर्ड पांच लाख रुपये होगा, जिसके साथ मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको इस रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा. LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है.
इस पॉलिसी में क्या मिलेगा फायदा?
जीवन आनंद पॉलिसी लेने वाले पॉलिसीहोल्डर को इस योजना के तहत किसी भी तरह की टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है, लेकिन इसमें आपको चार तरह के राइडर्स मिलते हैं. इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल हैं. डेथ बेनेफिट में नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा.
इसे भी पढ़े-
- WhatsApp चलाने वालों के लिए जरुरी खबर! इन नंबरों से आने वाली WhatsApp कॉल को उठाने से बचें, जानें कारण
- HDFC Bank New FD Rates: HDFC बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, चेक करें नया रेट
- Pan Card Expire Date: कब एक्सपायर होता है पैन कार्ड? यहाँ जानिए डिटेल्स