...
Monday, March 20, 2023
HomeNewsLLC 2023 Uthappa : टीम इंडिया में नहीं मिला Uthappa को मौका,...

LLC 2023 Uthappa : टीम इंडिया में नहीं मिला Uthappa को मौका, तो गेंदबाजों की धुलाई कर लगा दी छक्कों की हैट्रिक, देखें वीडियो

LLC Masters 2023 Uthappa: टीम इंडिया में नहीं मिला Uthappa को मौका, तो गेंदबाजों की धुलाई कर लगा दी छक्कों की हैट्रिक, आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बीती रात धमाल मचा दिया।

LLC Masters 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में बीती रात एशिया लॉयंस और इंडिया महाराजा (Asia Lions vs India Maharajas) के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने धमाल मचा दिया। उन्होंने 88 रनों की शानदार पारी खेली।

इसे भी पढ़ें – WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने गुजरात की उड़ाई धज्जियाँ, बिना किसी स्टॉप के दर्ज की लगातार पांचवी जीत

उथप्पा ने की चौके-छक्कों की बारिश

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्‍पा भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले में आज भी दम है, जिसका एक नजारा लीजेंड्स लीग क्रिकेट में देखने को मिला। एलएलसी के चौथे मैच में उथप्‍पा ने कप्तान गौतम गंभीर के साथ मिलकर जबरदस्त पारी खेली। जिससे इंडिया महाराजास ने एशिया लायंस को 10 विकेट से हरा दिया। उथप्‍पा ने इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश कर दी।

हफीज को लगातार मारे 3 छक्के

रॉबिन उथप्‍पा ने मैच के दूसरी पारी के आठवें ओवर में मोहम्मद हफीज को टारगेट पर लिया। उन्होंने हफीज की लगातार तीन गेंदों पर तीन शानदार छक्के लगाए। जिससे पूरे स्टेडियम में दर्शक उछल पड़े, वहीं दूसरे छोर पर खड़े गौतम गंभीर भी उनकी बैटिंग का मजा लेते हुए नजर आए। एशिया लायंस ने दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ 7 गेंदबाजों को आजमाया लेकिन उथप्‍पा और गंभीर ने सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी पारी को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

उथप्‍पा ने खेली 88 रनों की जरबदस्त पारी

रॉबिन उथप्‍पा ने मैच में 39 गेंदों में 88 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने एशिया लायंस के सभी गेंदबाजों को टारगेट पर लिया, उथप्‍पा ने 225.64 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए 11 शानदार चौके और 5 जबरदस्त छक्के लगाए। वही गौतम गंभीर ने भी 36 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 शानदार चौके लगाए।

इसे भी पढ़ें – Best Dandruff Removal TIPS: डैंड्रफ जैसी घातक समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चे पपीते का इस तरह करें इस्तेमाल, समस्या से हमेशा के लिए मिल जायेगा छुटकारा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments