Friday, March 29, 2024
HomeNewsIPL 2023: मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज हुआ...

IPL 2023: मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज हुआ शामिल, मैच विनर खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

IPL 2023 Jasprit Bumrah in Mumbai Indians: भारत में क्रिकेट के त्यौहार की शुरुआत होने में मात्र कुछ दिन रह गए हैं. 2 महीने तक चलने वाले इस क्रिकेट फेस्टिवल में फैंस की बल्ले-बल्ले हो जाती है. चौकों छक्कों की बरसात होती है. बल्लेबाजी का रोमांच सर चढ़कर बोलता है.

बड़े-बड़े रिकार्ड्स धरे के धरे रह जाते हैं. ऐसा ही सब कुछ इस आईपीएल सीजन(ipl season) में भी होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच आईपीएल(IPL) में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) से चोट के कारण बाहर हुए जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की जगह टीम में एक घातक गेंदबाज खेलता नजर आएगा. जिसकी गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं. देखिए कौन है ये गेंदबाज.

इसे भी पढ़ें – Best Dandruff Removal TIPS: डैंड्रफ जैसी घातक समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चे पपीते का इस तरह करें इस्तेमाल, समस्या से हमेशा के लिए मिल जायेगा छुटकारा

आईपीएल में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians in IPL) की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन में चोट के चलते टीम से नहीं जुड़ पाएंगे. बता दें, कि बुमराह करीब 6 महीने से मैदान से बाहर हैं. न्यूजीलैंड में बुमराह की सफल सर्जरी हुई है जिसके बाद अब वह उनकी रिकवरी में समय लगेगा.

बता दें, कि जसप्रीत बुमराह को जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ का सामना करना पड़ा था. इस चोट के चलते वह पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे.

मुंबई इंडियंस की तरफ से इस बार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज रहेंगे. आर्चर ऐसे गेंदबाज हैं जिसकी गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं.

इसे भी पढ़ें – WPL 2023: विराट कोहली(Virat Kohili) की स्टाइल में हरलीन देओल(Harleen Deol) बाउंड्री से गोली के रफ़्तार से स्टम्प पे जड़ा थ्रो, देखकर बल्लेबाज कीआँखे टंग गयी, देखें वीडियो

इंग्लैंड का ये घातक गेंदबाज 2021 के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा. जोफ्रा आर्चर चोट के कारण 2 साल से मैदान से बाहर थे. इस दौरान ही आईपीएल 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था. जिसमें मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को खरीदा था. हालांकि, वह 2022 आईपीएल का भी हिस्सा नहीं रहे थे.

जोफ्रा आर्चर के आईपीएल में शानदार रिकार्ड्स रहे हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 35 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 विकेट अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान उनके बल्ले से भी छोटी ही सही मगर ताबड़तोड़ पारियां निकली हैं. उनके नाम इतने ही मुकाबलों में 195 रन भी हैं. ऐसे में मुंबई के लिए ये खिलाड़ी गेम चेंजर साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें – LLC 2023 Uthappa : टीम इंडिया में नहीं मिला Uthappa को मौका, तो गेंदबाजों की धुलाई कर लगा दी छक्कों की हैट्रिक, देखें वीडियो

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments