Loan on LIC Policy: अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आपके लिए ये खबर काम की है क्योंकि इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी की मदद से लोन ले सकते हैं.
देश में जानी-मानी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के करोड़ों पॉलिसीहोल्डर्स हैं. LIC अपने ग्राहकों को कई तरह के प्लान ऑफर करती है. इसकी एक खास बात और है कि LIC की स्कीम में शानदार रिटर्न के साथ-साथ निवेश की गई राशि भी सुरक्षित रहती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी LIC पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू पर पर्सनल लोन (Personal Loan) भी ले सकते हैं. जीवन में कई बार लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है, ऐसी इमरजेंसी के समय में आप अपनी LIC पॉलिसी पर आसानी से लोन ले सकते हैं.
पॉलिसी को गिरवी रखकर ले सकते हैं लोन
इस लोन के लिए आपकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को कोलेटरल (Collateral) के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. जिस तरह आप अपने घर या सोने के जेवर गिरवी रख कर लोन लेते हैं, वैसे ही यहां आपकी पॉलिसी को गिरवी रखा जाता है. जरूरत के समय पर अपनी LIC पॉलिसी पर लोन लेना एक अच्छा और आसान फाइनेंशियल सॉल्यूशन साबित हो सकता है.
इस लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डॉक्यूमेंटेशन और रीपेमेंट जैसी कुछ जरूरी बातों की जानकारी होनी चाहिए. आज हम आपको LIC पॉलिसी पर लोन लेने के लिए जरूरी सभी स्टेप के बारे में बताएंगे. अगर आपके मन में इसे लेकर कोई सवाल है, तो गाइडेंस के लिए आप LIC के अधिकारियों या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से कंसल्ट कर सकते हैं.
LIC पॉलिसी पर लोन लेने से पहले ये सभी चीजें जांच लें
पॉलिसी एलिजिबिलिटी: सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आपकी LIC पॉलिसी लोन लेने के लिए एलिजिबल है या नहीं. इसलिए कन्फर्म करने के लिए अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट की जांच करें या सीधे LIC से संपर्क करके इस बारे में पता कर लें.
लोन अमाउंट: अपनी LIC पॉलिसी पर मैक्सिमम लोन अमाउंट के बारे में पता करें. यह अमाउंट आम तौर पर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के हिसाब से ही तय होता, जो कुल सरेंडर वैल्यू का 90 फीसदी तक हो सकता है. लेकिन ध्यान दें कि पॉलिसी पर कम से कम 3 साल का प्रीमियम जमा होना जरूरी है वरना आपको लोन नहीं मिलेगा.
लोन एप्लीकेशन: लोन एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करने के लिए अपने नजदीकी LIC ब्रांच से संपर्क करें या उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें. फॉर्म को सही-सही भरें और उसमें मांगी गई सभी जरूरी डिटेल प्रोवाइड करें.
डॉक्यूमेंटेशन: लोन एप्लीकेशन के लिए जरूरी सभी डॉक्यूमेंट को तैयार कर लें. इसमें आपका पॉलिसी डॉक्यूमेंट, आइडेंटिफिकेशन प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आदि), एड्रेस प्रूफ, और LIC की तरफ से मांगे गए अन्य डॉक्यूमेंट शामिल हो सकते हैं.
लोन प्रोसेसिंग: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ लोन एप्लीकेशन LIC ब्रांच ऑफिस या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा करें. LIC पहले सभी डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगी और सही पाए जाने पर आपकी लोन एप्लीकेशन को प्रोसेस करेगी.
लोन अप्रूवल: एक बार जब आपकी लोन एप्लीकेशन प्रोसेस हो जाती है और LIC उसे अप्रूव कर देती है, तो लोन अमाउंट आपको डिस्बर्स कर दिया जाएगा. यह लोन अमाउंट आपकी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू से काट लिया जाएगा और लोन अमाउंट पर इंटरेस्ट लगाया जाएगा.
रीपेमेंट: LIC के नियमों और शर्तों के मुताबिक लागू इंटरेस्ट के साथ लोन अमाउंट का समय पर भुगतान करें. समय पर लोन और इंटरेस्ट नहीं चुका पाने पर पॉलिसी लैप्स हो सकती है या इस पर मिलने वाले बेनिफिट कम हो सकते हैं. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि आप इंटरेस्ट के साथ लोन को समय पर चुकाएं.
इसे भी पढ़े –
- Bank Released New FD Rates 2024: इस बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, यहां देखें ब्याज दर
- Gold Price Today: आज भी सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले जान लीजिए आज भाव
- Samsung Galaxy S22 5G और iPhone 14, के दामों ने ग्राहकों को खींचा, गजब ऑफर के साथ तगड़ा डिस्काउंट