Home Tec/Auto YouTube पर दिनभर पूरे दिन वीडियो देखने के बाद भी नहीं खत्म...

YouTube पर दिनभर पूरे दिन वीडियो देखने के बाद भी नहीं खत्म होगा डेटा इंटरनेट, जानिए क्या है नया तरीका

0
YouTube Tips and Tricks

YouTube Tips and Tricks: मूवी देखनी हो, या कॉमेडी सीरियल देखकर ठहाके लगाने का मन हो इन सभी के लिए YouTube एक बेहतरीन फ्री वीडियो प्लेटफॉर्म माना जाता है. YouTube पर कई डरावनी, कॉमेडी और एक्शन वाली मूवी फ्री में देखकर आपका फुल ऑन एंटरटेनमेंट हो सकता है.

इन सब से भी अगर आप ऊब गए हैं तो हिस्टोरिकल टीवी सीरियल या कॉमेडी शो आपका मनोरंजन करने के लिए काफी हैं. लेकिन कई बार कम डेटा होने की वजह से या यूं कहें पूरे दिन लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग करने की वजह से डेटा जल्द ही खत्म हो जाता है.

YouTube पर एक ऐसी सेटिंग मौजूद जिसकी मदद से आपका डेटा कम खर्च होगा

ऐसे में एक बार फिर रिचार्ज का खर्चा करना पड़ता है, लेकिन क्या आपको पता है कि YouTube पर एक ऐसी सेटिंग मौजूद है जिसकी मदद से आपका डेटा कम खर्च होगा. साथ ही आपको बार-बार डेटा का रिचार्ज भी करवाने की झंझट से मुक्ति मिल सकती है.

ज्यादातर लोग YouTube पर वीडियो देखना पसंद करते हैं लेकिन कई बार डेटा पैक

दरअसल, छुट्टी वाले दिन ज्यादातर लोग YouTube पर वीडियो देखना पसंद करते हैं लेकिन कई बार डेटा पैक खत्म होने जाने पर वीडियो का मजा अधूरा ही रह जाता है. ऐसे में या तो रिचार्ज करवाना पड़ता है या फिर हॉटस्पॉट की मदद मांगकर काम चलाना पड़ता है. अगर दोनों की ऑप्शन नहीं है तो फिर ज्यादातर लोग वीडियो देखने का आइडिया ड्रॉप कर देते हैं. लेकिन अब आपको इस टेंशन से मुक्ति मिल जाएगी. आपको बताते हैं कैसे.

YouTube पर कम डेटा खर्च में वीडियो कैसे देखें

  • सबसे पहले YouTube ओपन करें.
  • इसके बाद किसी भी एक वीडियो को प्ले करें.
  • ऊपर की ओर राइट कॉर्नर पर आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • इस पर टैप करते ही आपको Quality का ऑप्शन नजर आएगा.
  • इस पर टैप करते ही आपको Data Saver का ऑप्शन नजर आएगा.
  • जैसा ही आप इस ऑप्शन को चुन लेते हैं तो वीडियो देखने पर डेटा कम खर्च होगा.

और पढ़ें –

Exit mobile version