Home Finance LPG Price Changed : आज से देशभर में एलपीजी गैस सिलेंडर के...

LPG Price Changed : आज से देशभर में एलपीजी गैस सिलेंडर के नए दाम लागू, यहां देखें नए रेट

0
LPG Price Hike: बड़ी खबर! आज से देशभर में LPG गैस सिलेंडर के नए दाम लागू, यहां देखें नए रेट

LPG Price 1 April: आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हुई है और इसके पहले ही दिन गैस की कीमतों पर बड़ी राहत मिली है. 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत हैं.

LPG Price 1 April: आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये आज से कम हो गए हैं। एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में 32 रुपये सस्ता हुआ है तो मुंबई में 31.50 रुपये और चेन्नई में यह कटौती 30.50 रुपये की हुई है। एलपीजी के रेट में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आईओसी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से अब 1764.50 रुपये का मिलेगा। पहले यह 1795 रुपये का मकल रहा था। कोलकाता में यह अब 1911 रुपये की जगह 1879.00 रुपये में मिलेगा। मुंबई में अब यह 1717.50 रुपये का हो गया है, पहले 1749 रुपये का था। चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930.00 रुपये में मिलेगा।

लखनऊ, जयपुर, आगरा के रेट

उत्तर प्रदेश के आगरा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज 815.5 रुपये ही हैं, लेकिन अब कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट घटकर 1811.5 रुपये रह गए हैं। लखनऊ में आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.5 रुपये में मिलेगा तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1877.5 रुपये में। राजस्थान के जयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपये है। दूसरी ओर यहां 19 किलो वाला सिलेंडर अब सस्ता होकर 1786.50 रुपये का हो गया है।

पटना से लुधियाना तक सिलेंडर हुआ सस्ता

गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होकर 1770 रुपये पर आ गए हैं। जबकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर स्थिर है। पंजाब के लुधियाना में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर 1835.50 रुपये पर आ गया है। यहां घरेलू सिलेंडर के रेट 829 रुपये है। बिहार के पटना में भी सिलेंडर सस्ता हुआ है। पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 2039 रुपये में मिलेगा तो घरेलू सिलेंडर अपने पुराने रेट 901 रुपये में मिलेगा।

लोकसभा चुनावों के बीच कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती से थोड़ी राहत मिलेगी। मार्च में महिला दिवस के दिन सरकार ने घरेलू सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा मिला था।8 मार्च महीने में छह महीने में दूसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की गई थी। रक्षाबंधन के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कमी के बाद सरकार ने 9 मार्च को घरेलू सिलेंडर के रेट 100 रुपये और कम कर दिए। 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये का हो गया। आज भी यह इसी रेट पर मिल रहा है।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version