LPG Price Cut: आज दिल्ली में सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि, कोलकाता में 31 रुपये और मुंबई-चेन्नई में भी करीब इतना ही सस्ता हुआ है। एलपीजी गैस के दाम में यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। घरेलू सिलेंडर के रेट नहीं बदले हैं।
LPG Price Cut: आज यानी 1 जुलाई 2024 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है। मोदी सरकार 3.0 का कार्यकाल शुरू होने के बाद एलपीजी के रेट में यह पहला बदलाव है। आज दिल्ली में सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि, कोलकाता में 31 रुपये और मुंबई-चेन्नई में भी करीब इतना ही सस्ता हुआ है। एलपीजी गैस के दाम में यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। घरेलू सिलेंडर के रेट नहीं बदले हैं। एलपीजी सिलेंडर के ये रेट इंडियन ऑयल से लिए गए हैं।
कहां किस भाव मिल रहा एलपीजी सिलेंडर
दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये और कॉमर्शियल की 1676 रुपये से घटकर आज 1646 रुपये पर आ गई है। कोलकाता में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज बिना किसी बदलाव के 829 रुपये में मिलेगा। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 31 रुपये सस्ता 1756 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये में मिलेगा। यहा घरेलू सिलेंडर 818.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो यहां भी घरेलू सिलेंडर 802.50 रुपये का ही है, लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए हैं।
पटना में किस रेट पर मिल रहा एलपीजी सिलेंडर
बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर आज 901 रुपये में मिल रहा है। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1915.5 रुपये पर आ गया है। गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर अब केवल 1665 रुपये में मिलेगा। जबकि, 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी लाल वाला सिलेंडर 810 रुपये का।
अगस्त 2023 से राहत की बारिश
एक जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी। 30 अगस्त 2023 को 200 रुपये की राहत मिली और दाम हो गया 903 रुपये। नौ मार्च 2024 को एक बार फिर सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हो गया। आज से मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1598 रुपसे का हो गया है। पहले यह 1629 रुपये में मिल रहा था।
इसे भी पढ़े-
- IND vs SA Final: फाइनल मैच से पहले रोहित को रातभर नहीं आई थी नींद, हिटमैन ने बयां किए इमोशन
- Aadhaar-Ration Link: राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप, मिनटों में हो जाएगा काम
- भूलकर भी नहीं रखें ये 10 पासवर्ड, चुटकियों में हो जाते हैं क्रैक, देखें लिस्ट