Saina Nehwal MahaKumbh 2025 Updates: भारत की ओलंपियन बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाह प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचीं. दुनियाभर से तमाम श्रद्धालु महाकुंभ 2025 में पहुंच रहे हैं, जिसमें अब साइना नेहवाल भी शामिल हो गई हैं. महाकुंभ में पहुंचने के बाद बैडमिंटन प्लेयर ने देश की तरक्की को लेकर बात की. वह अपने पिता के साथ प्रयागराज पहुंची.
न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ से बात करते हुए साइना नेहवाल ने कहा कि यह बहुत बड़ा त्योहार जैसा लग रहा है. इसके अलावा उन्होंने आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि दुनियाभर से लोग यहां आ रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत जरूरी है.
साइना नेहवाल ने कहा,
साइना नेहवाल ने कहा, “त्रिवेणी संगम में आज हम आए हैं. इतना बड़ा त्योहार जैसा लग रहा है. बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे यह अवसर मिला कि मैं यहां पर आई और अब बस देरी है कि वहां जाकर देखूं कि कैसा माहौल है और कैसे लोग इसका आनंद ले रहे हैं. मुझे इस बात की खुशी है सबने एकजुट होकर दिखा दिया कि हमारी शक्ति क्या है और भगवना जी की आस्था देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि सब लोग इतना विश्वास करते हैं.”
प्रदेश सरकार की तरीफ करते हुए उन्होंने कहा
इसके आगे प्रदेश सरकार की तरीफ करते हुए उन्होंने कहा, “सबकुछ इतनी अच्छी तरीके से चल रहा है, तो उत्तर प्रदेश सरकार को सलाम कि उन्होंने इतनी मेहनत की. इतने सारे शानदार टेंट्स लगाए. इतनी अच्छी व्यवस्था की है लोगों के लिए मुझे तो बहुत अच्छा लग रहा है. बस अब वहां जाने की देरी है.”
ऐसा त्योहार दुनिया में कहां देखने को मिलता है.
आगे अपने उत्साह को लेकर साइना नेहवाल ने कहा, “ऐसा त्योहार दुनिया में कहां देखने को मिलता है. आध्यात्मिक त्योहार मुझे लगता है कि दुनिया में कहीं भी नहीं होगा. पूरी दुनिया वाले देखने के लिए यहां आ रहे हैं, तो देखिए कि यह हमारे के लिए कितना जरूरी है. हमारे देश में हो रहा है और इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. मुझे बहुत गर्व है. एक प्लेयर के रूप में मुझे जो इतना प्यार करते हैं, सभी देशवासी आज सब यहां पर हैं. मुझे बहुत मजा आ रहा है.
आगे देश की तरक्की को लेकर साइना नेहवाल ने कहा, “मैं त्रिवेणी संगम से क्या मांग सकती हूं, भगवान ने मुझे सबकुछ दे दिया है. मैं चाहती हूं कि हमारा देश और तरक्की करे और आगे बढ़े. हमारे युवा अच्छा करें.”
और पढ़ें – iQOO Neo 10R इस डेट को होगा लांच, चेक डिटेल्स