Home News MI vs PBKS Pitch Report : जानिए कैसी होगी वानखेड़े की पिच?...

MI vs PBKS Pitch Report : जानिए कैसी होगी वानखेड़े की पिच? और दोनों टीमों की प्लेइंग टीम 11 टीम, कौन होगा भारी गेंदबाज या बल्लेबाज

0
MI vs PBKS Pitch Report : जानिए कैसी होगी वानखेड़े की पिच? और दोनों टीमों की प्लेइंग टीम 11 टीम, कौन होगा भारी गेंदबाज या बल्लेबाज

Mumbai vs Punjab Pitch Report and Weather Update: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाना है। मुंबई टेबल में छठे और पंजाब 7वें नंबर पर चल रही है। इस मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम की पिच कैसी होगी और क्या मौसम खेल तो नहीं बिगाड़ेगा?

आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस की टक्कर पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) से होगी। वह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को शुरुआती दो मैचों में हार मिली थी। लेकिन उसके बाद टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। 

इसे भी पढ़ें –IPL 2023: MS Dhoni ने वो कहा जो फैंस सुनना चाहते थे, संन्यास को लेकर किया चौंकाने वाला खुलाशा

वहीं पंजाब के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। शुरुआत दो मैच जीतने के बाद टीम पिछले 4 मैचों में तीन मैच हारी है। मुंबई टेबल में छठे और पंजाब 7वें नंबर पर है।

कैसी होगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच?

वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर हमेशा से गेंद और बल्ले के बीच टक्कर देखने को मिलती थी। पिच में उछाल रहती है। जिससे शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। पावरप्ले के अंतिम ओवर में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। हालांकि स्पिन गेंदबाजों को भी उछाल का फायदा मिलता है।

यहां स्कोर डिफेंड करना काफी मुश्किल होता है। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम आंख बंद कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी। इस सीजन यहां अभी तक हुए दोनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: Big News! Virat कोहली ने मैच शुरू होने से पहले लगाया मास्टर माइंड, टीम में 150 kmph फेंकने वाले घातक तेज गेंदबाज की करायी एंट्री

आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड

  • कुल मैच खेले गए मैच: 104
  • पहले खेलने वाली टीम जीती: 48
  • बाद में खेलने वाली टीम जीती: 56
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 167
  • पावरप्ले का औसत स्कोर: 46
  • सबसे बड़ा स्कोर: 235/1 आरसीबी बनाम मुंबई
  • सबसे छोटा स्कोर: 67 केकेआर बनाम मुंबई

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

मैच 22 अप्रैल को शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक, उस दौरान मुंबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। परिस्थितियां क्रिकेट के लिए आदर्श हैं और प्रशंसक पूरे खेल की उम्मीद कर सकते हैं।

शनिवार को मुंबई में अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है। हालांकि मैच शाम को है और इस समय यह गिरकर 30 डिग्री से नीचे आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: Big News! Virat कोहली ने मैच शुरू होने से पहले लगाया मास्टर माइंड, टीम में 150 kmph फेंकने वाले घातक तेज गेंदबाज की करायी एंट्री

Exit mobile version