Home Health Mosquitoes Home Remedies: घर के मच्छरों को छूमंतर करने का रामबाण इलाज!...

Mosquitoes Home Remedies: घर के मच्छरों को छूमंतर करने का रामबाण इलाज! आज ही अपनायें ये 4 घरेलू उपाय

0
Mosquitoes Home Remedies: घर के मच्छरों को छूमंतर करने का रामबाण इलाज! आज ही अपनायें ये 4 घरेलू उपाय

मच्छर एक ऐसा जीव होता है जो केवल इंसानों का ही खून पीता। मच्छर के अलावा किसी की भी हिम्मत नहीं है कि जिंदा इंसानों का उसी के सामने खून पी सके। लेकिन मच्छर वह जीव है जो खुलेआम इंसानों का खून पीता है। वैसे तो आमतौर पर देखा जाता है कि जहां हम कहीं बैठे हों या खाना खा रहे हैं वहीं मच्छर आकर हमारा खून पीना शुरू कर देता है। Mosquitoes Home Remedies: Mosquitoes Home Remedies Problem Solve| Mosquitoes Home Remedies Latest|

अगर किसी ने समय पर ध्यान नहीं दिया तो मच्छर के काटने से मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी भी होती है। आज मच्छर से बचने के कुछ चार घरेलू उपाय आपको बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर यह कौन से घरेलू उपाय हैं जिससे मच्छरों के आतंक से राहत मिलती है।

Mosquitoes Home Remedies: मानसून भी अंतिम विदाई की ओर लेकिन मच्छरों का आतंक जारी
बता दें कि बारिश का मौसम में अब अंतिम विदाई की ओर आ गया है, बस कुछ ही सप्ताहों में सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है। लेकिन वर्तमान में काफी उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है, इसी के साथ-साथ मच्छर भी काफी परेशान कर रहा है। वैसे अक्सर देखा गया है कि मच्छर तीनों मौसम में गर्मियों का मौसम, बारिश का मौसम, सर्दियों का मौसम इन मौसमों में काफी आतंकित रहता है। आपको जो मच्छरों को घरों में से कैसे भगाया जा सके, ऐसे कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं। जिनसे मच्छरों की घर से छुटटी हो जाएगी।

कमरे में कपूर की टिक्की जलाकर रखने से मच्छरों की होगी छुटटी

आप सभी को बता दें कि वैसे सभी लोग कपूर की टिक्की को तो जानते ही होंगे, कपूर की टिक्की वह होती है जिसे पूजा में इस्तेमाल किया जाता है, इसके साथ जब कहीं हवन होता है तो उसमें जलाने के लिए भी कपूर की टिक्की का इस्तेमाल किया जाता है, बस वही कपूर की टिक्की आपको अपने कमरे में एक बार जला देना है। इस कपूर की टिक्की की जब तक महक रहेगी तब तक मच्छर आपके कमरे में नहीं दिखेंगे। यानि इसकी महक काफी समय तक रहती है तो यह एक बहुत ही बढ़िया और सटीक मच्छरों को भगाने का घरेलू उपाय है।

नीम की हरी पत्तियों को कमरे में जला दें, चुटकियों में जायेंगे मच्छर

वैसे सभी लोग कड़वे नीम के पेड़ को तो अच्छी तरह जानते ही होंगे, आपको बता दें कि नीम का पेड़ बहुत ही लाभदायक होता, इससे अनेक प्रकार की दवाईयां भी बनती हैं और इसके इस्तेमाल काफी बढ़िया होते हैं, तो मच्छरों को घर से भगाने का एक और रामबाण इलाज है, वह है नीम की हरी पत्तियां, आपको घर के कमरे में अगर ज्यादा मच्छर दिखें तो थोड़ी सी नीम की हरी पत्तियां जला दें, मच्छर आपको कमरे से चुटकियों में दूर भाग जायेंगे और जब तक इनकी महक का प्रभाव आपके कमरे में रहेगा तब तक मच्छर वहां नहीं आयेंगे।

Mosquitoes Home Remedies: लहसुन के पत्तों के घोल से मच्छर भागेंगे दुम दबाके

वैसे आमतौर पर सभी लोगों के घरों की सब्जी वाली डलिया में लहसुन अक्सर देखने को मिल जायेगा, लहसुन बहुत ही काम की चीज होती है, यह अनेक स्थिति में काम आती है। अगर आपके घर में मच्छरों का ज्यादा आतंक है और मच्छरों का आपको घरेलू निवारण करना है तो आपको बता दें कि लहसुन के पत्तों का घोल बना लें और यह घोल आप अपने घर के कमरे के चारों ओर छिड़क दें, जब तक लहसुन के घोल की महक रहेगी मच्छर वहां के ईद-गिर्द भी दिखाई नहीं देंगे।

Mosquitoes Home Remedies: पुदीना बड़ा काम का इसकी महक से मच्छर भाग जाते हैं दूर

पुदीना नाम ही कुछ ऐसा है जिसके फायदे भी अनेक होते हैं, पुदीना को वैसे सभी भली भांति तरीके से जानते हैं। पुदीना वह पत्तियां वाला पौधा होता है, जिसे हम अनेक बीमारियों होने पर इस्तेमाल करते हैं, अगर किसी के घर में मच्छरों का आतंक है तो मच्छरों को भी पुदीना से दूर भगाया जा सकता है। बस आपको यह करना है कि पुदीना की पत्तियां से थोड़ा सा रस निकाल लेना और यह रस आपको अपने घर के कमरे के चारों ओर छिड़क देना है, मच्छर इसकी महक से दूर भाग जायेंगे।

 Read Also:  White Hair Problem: सफ़ेद बालों की समस्या का रामबाण इस पेड़ की पत्ती का पेस्ट, सफ़ेद बाल हो जायेंगे जड़ से काले

Exit mobile version