Home Tec/Auto Moto G04s Launch Date : 30 मई को लॉन्च होगा मोटोरोला का...

Moto G04s Launch Date : 30 मई को लॉन्च होगा मोटोरोला का सबसे सस्ता फोन, देखें डिटेल्स

0
Moto G04s Launch Date

Motorola भारत में 30 मई को एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन ‘Moto G04s’ लॉन्च करेगा। ऐसी उम्मीद है कि मोटो G04s, मोटो G04 का अपग्रेड वर्जन होगा और इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। लॉन्च से पहले, Moto G04s की माइक्रो-साइट ई-कॉमर्स पोर्टल पर लाइव हो गई है, जिससे अपकमिंग फोन के लगभग सभी खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

Moto G04s में क्या होगा खास

मोटो G04s चार कलर ऑप्शन – ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगा। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और सेंटर्ड पंच-होल नॉच होगा। स्मार्टफोन में माली G57 GPU के साथ UniSoC T606 प्रोसेसर दिया जाएगा।

फोन में 50MP का रियर कैमरा होगा जिसमें पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन सपोर्ट होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करेगी। फोन का वजन 178.8 ग्राम होगा और इसकी मोटाई लगभग 7.99 एमएम होगी।

Moto G04s फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा और इसमें Dolby Atmos ऑडियो को सपोर्ट भी मिलेगा। स्मार्टफोन में Android 14 और मोटो जेस्चर प्रीलोडेड होंगे।

जानिए भारत में क्या होगी इस फोन की कीमत

Moto G04s स्पेसिफिकेशन के मामले में Moto G04 जैसा ही है, सिवाय इसके कि इसमें हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। हमें उम्मीद है कि देश में इसकी कीमत लगभग 8,000 रुपये होगी।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version