Banking Service Update: एचडीएफसी बैंक की सर्विस आज रात इस समय काम नहीं करेगी। HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि 25 मई को एक तय पीरियड के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग काम नहीं करेगा
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की सर्विस आज रात इस समय काम नहीं करेगी। HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि 25 मई को एक तय पीरियड के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग काम नहीं करेगा। एचडीएफसी बैंक के अपने ग्राहकों को भेजे गए एक SMS के अनुसार एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग ऐप पर कुछ ट्रांजेक्शन 25 मई की सुबह 3:30-6:30 बजे तक नहीं मिलेगी।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार अकाउंट, जमा, फंड ट्रांसफर (NEFT, IMPS, RTGS और बैंक ट्रांसफर), ऑनलाइन पेमेंट जैसे कुछ ट्रांजेक्शन 25 मई 24 को सुबह 03:30 बजे से सुबह 06:30 बजे तक नहीं मिलेगी। एचडीएफसी बैंक के ग्राहक
एचडीएफसी बैंक चैटबैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
एचडीएफसी बैंक चैटबैंकिंग पर रजिस्ट्रेशन एक सरल और आसान 2-स्टेप वाला प्रोसेस है। अपने रजिस्टर नंबर से 7070022222 पर व्हाट्सएप से हाय या रजिस्टर लिखकर भेज दें। आपको रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस के लिए निर्देश दिये जाएंगे। आपका कस्टमर आई आईडी और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी आएगा। सबमिट कर दें। आप ये सभी काम कर पाएंगे।
मिलती है ये सर्विस
1. एफडी – खाताधारक का नाम
2. एफडी – खाता संख्या
3. एफडी – तिथि पर उपलब्ध
4. एफडी – ब्याज दर
5. एफडी – मैच्योरिटी अमाउंट
6. एफडी – मैच्योरिटी तिथि
7. एफडी – मैच्योरिटी निर्देश
8. एफडी – नामांकित व्यक्ति का नाम
9. एफडी – बेसिक अमाउंट
10. एफडी – ब्याज निर्देश प्राप्त करें
11. एफडी – स्वीप इन एक्टिवेशन स्टेटस
12. एफडी – कार्यकाल
13. एफडी – खाते में स्थानांतरण
14. एफडी सारांश 15. ओपन फिक्स्ड डिपॉजिट
16. आरडी सारांश
17. आरडी-तिथि पर उपलब्ध
18. आरडी-ईएमआई राशि
19. आरडी-ब्याज दर
इसे भी पढ़े-
- Bank New FD Rates: इस बैंक में करालें FD, मिल रहा है 8.55% तगड़ा ब्याज, यहां देखें FD का डिटेल
- HONOR Magic 6 Pro : 50MP और 108MP कैमरा के साथ आ रहा Honor धांसू फोन, फीचर्स-कीमत देख चेहरे पर आ जायेगा नूर
- Post Office की FD स्कीम में लगाएं 5 लाख, सिर्फ ब्याज से होगी 2 लाख से ज्यादा की कमाई, जानिए स्कीम की डिटेल्स