12GB रैम के साथ Motorola का पॉवरफुल वाटरप्रूफ स्मार्टफोन आपके लिए काफी शानदार होने वाला है। बता दें, Motorola ने आज भारत में अपनी Edge 50 सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Motorola Edge 50 Fusion को दमदार कैमरा और अंडरवाटर प्रोटेक्शन जैसे धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। इस फोन में 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर है, जो फोन को फास्ट चलने में मदद करेगा। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन से लेकर सभी डिटेल्स।
Motorola Edge 50 Fusion की कीमत
मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 22 मई से Flipkart, motorola.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
#MotorolaEdge50Fusion with segment’s best 50MP Camera with Sony – LYTIA™ 700C sensor, segment’s only IP68 underwater protection, & 144Hz 3D curved display!#OwnTheSpotlight as the sale starts 22 May @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & leading retail stores starting at ₹20,999*
— Motorola India (@motorolaindia) May 16, 2024
Motorola Edge 50 Fusion की फर्स्ट सेल में मिलेंगे ये ऑफर्स
Motorola Edge 50 Fusion को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं किसी भी पुराने फोन के एक्सचेंज पर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से 2,334 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर फोन को ख़रीदा जा सकता है।
Edge 50 Fusion मोटो प्रीमियम केयर के साथ आता है। मोटो प्रीमियम केयर सर्विस के तहत यूजर्स को मुफ्त पिकअप और ड्रॉप, एक मुफ्त स्टैंडबाय डिवाइस, और 24×7 व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा प्रदान की जाती है।
#OwnTheSpotlight with #MotorolaEdge50Fusion–Segment’s Best 50MP Sony – LYTIA 700C Camera. Keep it safe with Segment's only IP68 underwater protection.
Starting at just ₹20,999*, Sale starts 22nd May @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & at all leading retail stores. pic.twitter.com/n3lyVKtLte
— Motorola India (@motorolaindia) May 16, 2024
Motorola Edge 50 Fusion के फीचर्स
- मोटोरोला के इस फोन में 6.7-इंच (2400×1080 पिक्सल) FHD+ 10-बिट OLED एंडलेस एज डिस्प्ले है। फोन HDR10+ और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। मोटो के इस फोन में एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ 2.4GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर है।
- फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है।
- इस फोन को IP68 रेटिंग मिली हुई है जो इसे धूल और पानी से बचाती है।
- कैमरे की बात करें तो मोटो एज फ्यूजन फोन में सोनी LYT-700C सेंसर के साथ सेगमेंट का पहला 50MP का OIS रियर कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।
- फोन में f/2.45 अपर्चर के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा है।
- मोटो एज 50 फ्यूज़न में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस है।
- मोटो के इस फोन में 68W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें –
- 4K Smart TV लाया पॉपुलर ब्रांड, इसमें AI फीचर्स और HD कैमरा के साथ मिलेगा सबकुछ
- Gold-Silver Price Hike: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सोने की कीमतों में भी आई जबरदस्त तेजी, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
- 6000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा वाला Samsung ने लांच किया तगड़ा फोन, चेक कीमत, स्पेसिफिकेशन