MS Dhoni Ajinkya Rahane WTC Final: पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात से 11 जून तक ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) फाइनल के लिये मंगलवार को भारतीय टीम में वापसी की.
MS Dhoni Ajinkya Rahane WTC Final: पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Ajinkya RahaneRahane) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात से 11 जून तक ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) फाइनल के लिये मंगलवार को भारतीय टीम में वापसी की. रहाणे ने 15 महीने बाद टीम में वापसी की. श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के कारण बाहर हो जाने से उनकी टीम में वापसी तय मानी जा रही थी.
अय्यर ने पीठ दर्द के लिए ब्रिटेन में ऑपरेशन करवाया है. रहाणे ने भारत की तरफ से 82 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में इसके अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपनी बल्लेबाजी से धमाल करने वाले रहाणे को लेकर फैन्स गदगद हैं. एक समय रहाणे का इंटरनेशनल खत्म समझ लिया गया था लेकिन इस बल्लेबाज ने हिम्मत नहीं हारी और घरेलू क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
"If you listen to whatever MS Dhoni says, you will more often than not perform."
– AJINKYA RAHANE 💛@MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/rag0kMolJu
— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) April 24, 2023
रहाणे ने दिया धोनी को श्रेय
अजिंक्य रहाणे (Rahane Dhoni) ने अपने आक्रामक तेवरों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार सभी को चौंकाया है और उन्होंने इसका श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया.
रहाणे ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ रविवार को 29 गेंदों पर 71 रन की तूफानी पारी खेली जिससे चेन्नई ने यह मैच 49 रन से जीता. यह इस सत्र में उनका दूसरा अर्धशतक था.
रहाणे ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा था,‘मैं आपको एक ही चीज कह सकता हूं…. मैंने वास्तव में अपनी पारी का भरपूर आनंद लिया। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि हमने यह मैच जीता.’
Ajinkya Rahane said, "MS Dhoni is someone you'll like to listen to always". pic.twitter.com/j6FFZkt90X
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2023
रहाणे ने धोनी को श्रेय देते हुए कहा कि उन्हें केवल मौके की जरूरत थी और भारत के विश्वकप विजेता कप्तान ने उन्हें फॉर्म में वापसी के लिए यह मौका दिया. उन्होंने कहा,‘‘ जब आप माही भाई (धोनी) की कप्तानी में खेलते हो तो आपको कई चीजें सीखने का मौका मिलता है। एक बल्लेबाज और क्रिकेटर होने के नाते आप हमेशा आगे बढ़ना चाहते हो.’
This Master look in picture made Ajinkya Rahane great Come back. – Made by Dhoni.#AjinkyaRahane #MSDhoni #IPL2O23 #IPL #Cricket #TeamIndia #Csk #WhistlePodu #BCCI #ChennaiSuperKings #IPL23 #wtcfinal @ajinkyarahane88 @bhogleharsha #CricketTwitter #Cricket pic.twitter.com/KI8aBUA6ke
— Cinema lover (@rr3815126) April 25, 2023
रहाणे ने कहा,‘जिस तरह से यह प्रारूप विकसित हो रहा है मुझे लगता है कि आपको एक व्यक्ति के रूप में अपने कौशल को लगातार बेहतर करना होगा. मैं हमेशा अपनी बल्लेबाजी में सुधार करता रहा हूं.
मैं अब अपने शॉट का प्रदर्शन कर पाया हूं क्योंकि चेन्नई ने मुझे इसका मौका दिया,’ वहीं, केएस भरत टीम में शामिल एकमात्र विशेषज्ञ विकेटकीपर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टीम में शामिल ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को वर्तमान टीम से बाहर किया गया है.
Mahi magic 🪄 makes Rahane to win man of the match comes more time under Ms Dhoni captaincy. @ajinkyarahane88 #ChennaiSuperKings #CSK #IPL2O23 #IPL23 #T20 #CricketTwitter #Cricket #Dhoni @bhogleharsha #IPL #AjinkyaRahane https://t.co/gBVvfPopvI
— Cinema lover (@rr3815126) April 25, 2023
डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
इसे भी पढ़े- उमरान मलिक ने दिल्ली के खिलाफ गोली की रफ़्तार से गेंद फेंक मचाया बवाल, बल्लेबाज की टंग गयी आँखे