बजट सेगमेंट में एक के बाद एक दमदार स्मार्टफोन्स पेश किए जा रहे हैं और ग्राहकों के पास ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। मजे की बात यह है कि आप 6,499 रुपये कीमत में पूरे 12GB रैम वाला धांसू स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। यह डील ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रही है और ग्राहक itel A70 को बेहद सस्ते में ऑर्डर कर सकते हैं।
itel A70 की सबसे खास बात यह है कि Memory Fusion टेक्नोलॉजी के साथ इसकी रैम क्षमता 12GB तक बढ़ जाती है। इसके अलाना फोन का डिजाइन पीछे से iPhone से मिलता-जुलता है और इसमें वैसा ही दिखने वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। साथ ही फोन में आईफोन के डायनमिक आईलैंड फीचर की तर्ज पर ही Dynamic Bar फीचर मिलता है।
खास ऑफर्स का फायदा
अमेजन पर itel A70 को 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है लेकिन इसपर कई बैंक ऑफर्स का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 6,100 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है।
बजट फोन एज्यूर ब्लू, ब्रिलिएंट गोल्ड, फील्ड ग्रीन और स्टारलिश ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
itel A70 के स्पेसिफिकेशंस
आईटेल स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले डायनमिक बार सपोर्ट के साथ दिया गया है और दमदार ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक पैनल पर 13MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट USB टाइप-C सपोर्ट के साथ दिया गया है।
सिक्योरिटी और ऑथेंटिकेशन के लिए इस स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट-स्कैनर मिलता है और यह प्रीमियम फिनिश वाले बैक पैनल के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें –
- Jio और Airtel का प्रतिदिन 2.5GB डेटा वाला धाँसू प्लान कल से हो जायेगा महंगा
- Samsung Galaxy S सीरीज का नया फोन लांच होने से पहले लीक डिटेल्स
- T20 World Cup 2024 Prize Money: विजेता, उपविजेता, सेमीफाइनलिस्ट को मिलेगी इतनी राशि; 2007 में भारत ने कितनी राशि जीती थी? जानें सबकुछ