New viral video : वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन इस समय इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड टूर्नामेंट में धूम मचा रहे हैं। रविवार शाम टूर्नामेंट का 27वां मैच मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का हुआ जिसमें पूरन के बल्ले ने खूब तबाही मचाई। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा सिक्स लगाया जिसे देखने के बाद हर कोई हक्का-बक्का रह गया। यह छक्का मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान के बाहर जाकर गिरा। जी हां, पूरन ने इस मैच में 33 गेंदों पर 66 रनों की धुआंधार पारी खेली और उनकी इस पारी के दम पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स मुकाबले को जीतने में कामयाब भी रही।
निकोलस पूरन ने यह सिक्स मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के गेंदबाज स्कॉट करी की गेंद पर लगाया। करी गेंद को पूरन की रेंज में डालने की भूल कर बैठे, मगर विंडीज बल्लेबाज ने बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं गंवाया। अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए पूरन ने डीप मिड विकेट के ऊपर से 113 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। इस छक्के को देखने के बाद हर कोई हैरान था। आप भी देखें वीडियो-
🤯 113-METRE 6️⃣ OUT THE GROUND! 🤯
Oh, Nicholas Pooran! 🤩#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/LDayQyjKAT
— The Hundred (@thehundred) August 11, 2024
बात मुकाबले की करें तो, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बोर्ड पर लगाए थे। कप्तान फिलिप सॉल्ट 28 गेंदों पर 5 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया था।
इस स्कोर का पीछा करते हुए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण 2 के निजी स्कोर पर रिटायर हर्ट हो गए, वहीं मैथ्यू शॉट भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। कप्तान हैरी ब्रूक ने इसके बाद 26 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेल टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया, वहीं पूरन ने मैच 3 गेंदें शेष रहते ही खत्म किया। पूरन ने 33 गेंदों पर 2 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेली।
Read Also:
- ITBP Recruitment 2024: ITBP में सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पद पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स
- BSNL ला रहा 5G Smartphone? जानिए कंपनी का ये बयान
- IMD Alert: बड़ी खबर! 17 अगस्त तक इन राज्यों में भारी बारिश होने के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट