Tecno ने भारत में सबसे सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। टेक्नो के ये फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल आए Phantom V Fold और Phantom V Flip को रिप्लेस करेंगे। चीनी कंपनी के ये दोनों फोन नए स्लिम डिजाइन के साथ आए हैं। कंपनी ने पिछले साल पेश किए गए फोल्डेबल स्मार्टफोन के हार्डवेयर में कई बड़े अपग्रेड किए हैं। यूजर्स को इन दोनों फोन में बड़ी मेन स्क्रीन के साथ-साथ बड़ी सेकेंडरी स्क्रीन मिलने वाली है। ये दोनों सस्ते फोल्डेबल फोन Samsung और Motorola के फोल्डेबल फोन के मुकाबले आधी कीमत में पेश किया गया है।
सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन
Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Phantom V Fold 2 की कीमत 79,999 रुपये है। वहीं, Phantom V Flip 2 की कीमत 34,999 रुपये है। इन दोनों फोन की खरीद पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। BIG BREAKING: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा? EPFOने नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए कैसे
इन स्मार्टफोन्स की सेल 13 दिसंबर को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। Phantom V Fold 2 को दो कलर ऑप्शन- Karst Green और Rippling Blue में खरीदा जा सकता है। वहीं, Phantom V Flip 2 को Moondust Grey और Travertine Green कलर में खरीद सकते हैं।
Behold the Fold. Meet #PHANTOMVFold2.
Crafted with a Marble-Pattern Fiberglass Back Cover, featuring a 7.85” Flat Flagship Main Screen, Triple 50MP Ultra Camera System, PHANTOM V Pen & more!
Starting at ₹79,999. Sale begins 13th Dec, 12PM.#BornToDominate #TECNOMobile pic.twitter.com/ECpTKisZVh
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) December 6, 2024
Tecno Phantom V Fold 2
- टेक्नो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.85 इंच का 2K+ AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है।
- इसके अलावा इसमें 6.42 इंच का FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले मिलेगा।
- फोन के डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
- इसमें MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा।
- यह फोन Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है।
- फोन के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का प्रोट्रेट और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP के दो कैमरे मिलते हैं।
- इस फोन में 5,750mAh की बैटरी मिलता है। इसके साथ 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है।
- टेक्नो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन AI फीचर्स से लैस है। इसमें गूगल का Circle-to-Search, Photo Editor समेत कई AI फीचर्स दिए गए हैं।
It’s time to make the Flip. Meet #PHANTOMVFlip2.
Featuring a 3.64” Cover Screen, 50MP Ultra Selfie with OIS, the all-new CutePets 2.0, a Double-Helical Star-Track Drop-Shaped Hinge — and much more!
Starting at ₹34,999. Sale begins 13th Dec, 12PM.#BornToDominate #TECNOMobile pic.twitter.com/D2x7PLsPmV
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) December 6, 2024
Tecno Phantom V Flip 2
- टेक्नो के इस फ्लिप फोन में 6.9 इंच का FHD+ LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा।
- इसके अलावा फोन में 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसके लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 8 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
- यह फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
- यह फोन भी Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है।
- इसके बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।
- फोन में 4,720mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।