Home Finance BIG BREAKING: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा? EPFOने नियमों में...

BIG BREAKING: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा? EPFOने नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए कैसे

0
BIG BREAKING: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा! EPFO नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही सरकार

EPFO में अगले चरण का जो रिफॉर्म किया जा रहा है उसकी कई खासियत होगी। अब ATM से PF (प्रोविडेंड फंड) का पैसा निकाल सकेंगे। PF के लिए अलग से ATM कार्ड मिलेगा

अब आप ATM से भी अपने पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। सरकार प्रोविडेंड फंड से जुड़ी व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी कर रही है। इसमें क्या क्या बदलाव होंगे यह बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि EPFO में अगले चरण का जो रिफॉर्म किया जा रहा है उसकी कई खासियत होगी। अब ATM से PF (प्रोविडेंड फंड) का पैसा निकाल सकेंगे। PF के लिए अलग से ATM कार्ड मिलेगा। इस प्लान को मई-जून 2025 तक लागू किया जा सकता है।

यह ध्यान में रखने की बात है कि एटीएम से PF का पैसा निकाल सकेंगे इसका मतल यह नहीं है कि आप किसी भी एटीएम या बैंक से पैसा निकाल सेकेंगे। इसके लिए आपको EPFO की तरफ से एक एटीएम कार्ड जारी होगा। इस एटीएम कार्ड के लिए EPFO का अगल-अलग बैंकों से करार होगा। इस करार के तहत आप चुनिंदा एटीएम से ही PF का पैसा निकाल पाएंगे। ये सुविधा अगले साल मई-जून के आसपास से मिल सकती है। आनी अगले 6 महीने में आप एटीएन से पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे।

एक बड़े बदलाव के तहत अब पीएफ में कर्मचारी के कंट्रीब्यूशन पर 12 फीसदी की लिमिट हट सकती है और इसको बढ़ाया जा सकता। अभी पीएफ में 12 फीसदी कंट्रीब्यूशन कर्मचारी का और 12 फीसदी कंट्रीब्यूशन कंपनी का होता है। अब कर्मचारी जितना चाहे उतना ज्यादा कंट्रीब्यूशन कर सकेगा। लेकिन जो ज्यादा रकम देंगे वह आपके पेंशन स्कीम में जाएगा। इस स्कीम को EPS कहते हैं। यानी आप कह सकते हैं कि अब EPS में ज्यादा कंट्रीब्यूशन संभव है। EPS में जितना ज्यादा कंट्रीब्यूशन करेंगे आपको पेंशन उतन ही ज्यादा मिलेगा। लेकिन ध्यान रखने की बात है कि पीएफ में एम्प्लॉयर का कंट्रीब्यूशन सैलरी के आधार पर ही तय होगा। वेज सीलिंग की सीमा बढ़ाई जा सकती है। अभी यह सीमा 15000 रुपए है। अब इस सीमा को बढ़ाया जा सकता है। ये भी किसी EPFO मेंबर के लिए एक बड़ी बात होगी।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version