Oppo A16e Smartphone: Oppo A16e स्मार्टफोन धमाकेदार फीचर्स और पावरफुल बैट्ररी के साथ हुआ लॉन्च, खरीदें सिर्फ इतने रूपये में , ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Oppo A16e…रखा है जिसकी कीमत और फीचर्स का भी खुलासा हो चुका है आइये जानते है फीचर्स और कीमत के बारे में
ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Oppo A16e है। फोन दो वेरिएंट- 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज में आता है। कंपनी ने अभी फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

माना जा रहा है कि फोन का 3जीबी रैम वाला वेरिएंट 9,990 रुपये और 4जीबी रैम वाला वेरिएंट 11,990 रुपये का हो सकता है। कंपनी ने इस फोन को मिडनाइट ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल दिया गया है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Oppo A16e Smartphone: Oppo A16e स्मार्टफोन धमाकेदार फीचर्स और पावरफुल बैट्ररी के साथ हुआ लॉन्च, खरीदें सिर्फ इतने रूपये में " width="1280" height="720" srcset="https://hindi.informalnewz.com/wp-content/uploads/2022/12/Oppo-A16e02.jpg 1280w, https://hindi.informalnewz.com/wp-content/uploads/2022/12/Oppo-A16e02-300x169.jpg 300w, https://hindi.informalnewz.com/wp-content/uploads/2022/12/Oppo-A16e02-1024x576.jpg 1024w, https://hindi.informalnewz.com/wp-content/uploads/2022/12/Oppo-A16e02-768x432.jpg 768w, https://hindi.informalnewz.com/wp-content/uploads/2022/12/Oppo-A16e02-696x392.jpg 696w, https://hindi.informalnewz.com/wp-content/uploads/2022/12/Oppo-A16e02-1068x601.jpg 1068w, https://hindi.informalnewz.com/wp-content/uploads/2022/12/Oppo-A16e02-150x84.jpg 150w" sizes="(max-width: 1280px) 100vw, 1280px">ओप्पो ने इस फोन को 4जीबी तक की LPDDR4x रैम और 64जीबी तक के बिल्ट-इन eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल AI कैमरा ऑफर कर रही है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बिना फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कंपनी 4230mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। यह बैटरी माइक्रो यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ओएस की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, माइक्रो एसडी कार्ड और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। महाधमाका ! iPhone 13 पर पाइये धाकड़ डिस्काउंट, केवल इतने रूपये में खरीदें iPhone13, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स.


