Home Finance Paytm User Good News! अब बिना इंटरनेट और फोन बंद होने पर...

Paytm User Good News! अब बिना इंटरनेट और फोन बंद होने पर भी हो जाएगा पेमेंट,जाने कैसे

0

नई दिल्ली. आजकल ज्यादातर लोग पेमेंट करने के लिए Paytm का यूज करते हैं. ऐसे में Paytm भी अपने यूजर्स के लिए आए दिन कई शानदार ऑफर्स लेकर आता रहता है. लेकिन इस बार पेटीएम ने यूजर्स के लिए एक ऐसा खास फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से यूजर बिना इंटरनेट के यहां तक की फोन बंद होने पर भी पेमेंट आसानी से कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में सबकुछ…

जानिए क्या है ये फीचर

पेटीएम (Paytm) ने गुरुवार को ‘टैप टू पे (Tap to Pay)’ नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसके तहत पेटीएम यूजर्स को पेमेंट करने के लिए क्यू आर कोड स्कैन करने या ओटीपी डालने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि अब वे सिर्फ PoS मशीन को अपने फोन से छू कर ही पेमेंट कर सकते हैं.

बिना लॉक खोले कर सकेंगे पेमेंट

खास बात यह है कि यूजर्स को इसके लिए अपने फोन का लॉक भी नहीं खोलना पड़ेगा. यहां तक कि अगर उनके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल डेटा नहीं है, तब भी वे PoS मशीन को बस छूकर पेमेंट कर सकते हैं.

कैसे करेगा काम

यह पेमेंट यूजर्स के कार्ड से होगा, जिसकी डिटेल Paytm App में पहले से सेव रहेगी. पेटीएम की ‘Tap to Pay’ सर्विस एंड्रायड और iOS दोनों यूजर्स के लिए मौजूद है. यूजर्स इसके तहत पेटीएम की ऑल इन वन पीओएस के साथ दूसरे बैंकों की PoS पर भी पेमेंट कर सकेंगे.

इस तरह कर सकते हैं यूज

  • सबसे पहले ‘टैप टू पे’ होम स्‍क्रीन पर “Add New Card” को क्लिक करें या कार्ड लिस्‍ट से सेव्‍ड कार्ड को चुनें.
  • अब कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी डालें.
  • इसके बाद आपको Tap to Pay से जुड़े नियम और शर्तों को ‘Accept’ करना होगा.
  • कार्ड के साथ रजिस्‍टर्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी भरने के बाद आप टैप टू पे होम स्‍क्रीन के ऊपर की ओर एक्टिवेटेड कार्ड को देख सकते हैं.

 

Exit mobile version