PF Account Transfer Rule: जब पीएफ अकाउंट से एक खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपका पूरा पैसा ट्रांसफर नहीं होता है, ऐसे में आपको इस खास नियम का ध्यान रखना चाहिए.
PF Account Transfer Rule: नौकरीपेशा लोगों के बचत का अहम हिस्सा पीएफ अकाउंट ही होता है, जिसमें सैलरी का कुछ पार्ट जमा होता रहता है. पीएफ में कर्मचारी की सैलरी से एक हिस्सा कटता है और एक हिस्सा नियोक्ता यानी आपकी कंपनी की ओर से जमा करवाया जाता है. जब आप कोई कंपनी चेंज करते हैं तो एक यूएएन होने के बाद भी कई अकाउंट खाते में जनरेट हो जाते हैं. जब आपको पीएफ खाते से पैसे निकालने की आवश्यकता होती है तो सभी अकाउंट का पैसा एक खात में मर्ज करना होता है.
अलग अलग अकाउंट से एक ही अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के भी अपने नियम हैं. लेकिन, जब पैसे ट्रांसफर भी कर लेते हैं तो पूरा पैसा अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होता है, कुछ हिस्सा उन अलग-अलग अकाउंट में ही रहता है. ऐसे में जानते हैं कि उन पैसों को लेकर क्या नियम है और पैसे ट्रांसफर करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
कैसे होते हैं पैसे ट्रांसफर?
सभी अकाउंट का पैसा एक ही अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको सभी अकाउंट में एक्जिट डेट अपडेट करनी होगी, ताकि ईपीएफओ को पता चल जाए कि आपने नौकरी छोड़ दी है. आप ईपीएफओ की वेबसाइट में Manage ऑप्शन में जाकर Mark Exit के ऑप्शन में जाकर वर्तमान कंपनी को छोड़कर सभी कंपनी में एक्जिट की डेट मेंशन कर दें. इसके बाद होम पेज में Online Services ऑप्शन में जाकर One Member- One EPF Account (Transfer Request) पर क्लिक करना होगा. स्टेप बाई स्टेप को प्रोसेस करते रहें और अकाउंट को ट्रांसफर कर लें.
कितना पैसा होता है ट्रांसफर?
जब आप अपने अलग अलग अकाउंट के पैसे एक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं तो सिर्फ ईपीएफ का पैसा ही ट्रांसफर होता है. आपके पेंशन फंड का पैसा ट्रांसफर नहीं होता है. जब आप पेंशन फंड का पैसा निकालने के लिए अप्लाई करते हैं तो उस वक्त इसके लिए अलग व्यवस्था होती है. बता दें कि पीएफ में पैसे दो टुकड़ों में जमा होते हैं, एक हिस्सा तो ईपीएफ और एक हिस्सा पेंशन फंड के रूप में जमा होता है. ऐसे में जब भी आप अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करें तो ध्यान रखें कि आपका पेंशन का पैसा अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुआ है.
पैसे ट्रांसफर में कितना टाइम लगता है?
आपको पीएफ फंड ट्रांसफर करने में 7 से 30 दिन तक लगता है. इसमें पहले प्रजेंट कंपनी इसे अप्रूव करेगी और फिर पीएफ अकाउंट इसे आगे प्रोसेस करेगा. इसके बाद आपको 7 दिन से 30 दिन का वक्त लग सकता है.
इसे भी पढ़े-
- Bank Locker New Rule: बड़ी खबर! बदल गया है बैंक लॉकर का नियम, SBI सहित इन बैंकों में देना होगा अब इतना पैसा, जानिए नए नियम
- Visa New Rule: इस देश ने भारतीयों के लिए शुरू की ई-वीजा सर्विस, अब पासपोर्ट धारक ई-वीजा के साथ भी 60 दिन तक घूम सकेंगे
- Jio Superhit Plan : Mukesh Ambani का सुपरहिट नया प्लान, यूजर की मौज ही मौज