Home Health Pimples Care Best Tips: एक ही रात में छूमंतर हो जायेंगे चेहरे...

Pimples Care Best Tips: एक ही रात में छूमंतर हो जायेंगे चेहरे के सारे पिंपल्स, आज ही आजमायें ये 5 घरेलू नुख्से

0
Pimples Care Best Tips: एक ही रात में छूमंतर हो जायेंगे चेहरे के सारे पिंपल्स, आज ही आजमायें ये 5 घरेलू नुख्से

Skin Care Best Tips: आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कारगर नुस्खे लेकर आए हैं जिसको आजमाकर आप केवल 1 रात में ही जिद्दी पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं पिंपल्स से ओवर नाइट छुटकारा पाने का तरीके.

How To Get Rid Of Pimples Overnight: कई बार आप किसी फंग्शन या पार्टी में जाने की काफी टाइम से प्लानिंग कर रहे होते हैं. लेकिन जैसे आप जाने से पहले अपना चेहरा देखते हैं तो कहीं न कहीं पिंपल दिख ही जाता है. फिर इससे तुरंत छुटकारा पाने के लिए आप इसको फोड़ देते हैं जिससे पिंपल तो थोड़े दिनों में ठीक हो जाता है लेकिन अपना निशान पीछे छोड़ देता है.

इसे भी पढ़े – White Hair: जड़ से काला कर सकते है अपने सफ़ेद बालो को, हरी सब्जी और इसके छिलके का उपयोग करके, आइये जाने कैसे

इसीलिए स्किन एक्सपर्ट हमेशा पिंपल के साथ कोई छेड़छाड़ करने की मनाही करते हैं क्योंकि इससे हाइपर पिगमेंटेशन या डार्क स्पॉट्स की समस्या पैदा हो सकती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कारगर नुस्खे लेकर आए हैं जिसको आजमाकर आप केवल 1 रात में ही जिद्दी पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए जानते हैं (How To Get Rid Of Pimples Overnight) पिंपल्स से ओवर नाइट छुटकारा पाने का तरीके……

रातभर में पिंपल कैसे ठीक करें (How To Get Rid Of Pimples Overnight)

पहला नुस्खा

इसके लिए आप एस्पिरिन (aspirin) की 1 गोली लेकर उसमें पानी की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर आप इसको रात को सोने से पहले पिंपल्स पर लगा लें. फिर आप अगली सुबह देखेंगे कि आपके मुंहासों में सूजन कम हो गई है.

दूसरा नुस्खा

इसके लिए आप 2 चम्मच घी, चुटकी भर हल्दी और बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर आप इसको चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाकर अच्छे से वॉश कर दें. इससे अगली सुबह पिंपल गायब हो जाएगा और स्किन ग्लोइंग नजर आएगी.

इसे भी पढ़े – नहाते समय शरीर के इन 5 अंगों की करें खास सफाई, ज्यादातर लोग चौथे स्थान की भी ठीक से नहीं करते सफाई तो हो जाते हैं परेशान

तीसरा नुस्खा

इसके लिए आप बर्फ के टुकड़े लेकर पिपंल पर कम से कम 2 से 3 बार सिंकाई करें. इससे पिंपल की सूजन काफी हद तक कम हो जाएगी. लेकिन ध्यान रहे बर्फ के टुकड़ों को कॉटन के कपड़े में ही रखकर सिकाई करें.

पांचवा नुस्खा

इसके लिए आप ताजा एलोवेरा या जेल को पिंपल पर लगाकर सो जाएं. इससे भी आपको काफी हद तक पिंपल की समस्या से छुटकारा मिल जाता है और राहत प्रदान होती है.

[ Disclaimer: आपको बता दें यहां दी गई प्रत्येक जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ]

 

Exit mobile version