Home Finance PM Kisan Yojana Update : तुरन्त निपटा लें ये 4 काम, नहीं...

PM Kisan Yojana Update : तुरन्त निपटा लें ये 4 काम, नहीं तो 14वीं किश्त मिलना हो जायेगा मुश्किल

0
PM Kisan Yojana Update : तुरन्त निपटा लें ये 4 काम, नहीं तो 14वीं किश्त मिलना हो जायेगा मुश्किल

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त जल्द ही आने वाली है। लेकिन इस बार पैसा सिर्फ उन्‍हीं किसानों को मिलेगा जो e-KYC समेत 4 काम पूरा कर चुके हैं। ये चारो काम कोई ज्यादा मुश्किल नहीं हैं। आधार से बैंक अकाउंट का लिंक होना बहुत जरूरी है। वहीं बैंक अकाउंट NPCI से भी जुड़ा होना चाहिए

PM Kisan Yojana: देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। जिनका सीधा फायदा गरीब वर्ग और जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है। इनमें आवास, राशन, बीमा, पेंशन समेत आर्थिक मदद देने जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। ठीक ऐसे ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है।

इसे भी पढ़ें – iPhone 15 हुआ तबाह! OnePlus जल्द ही लांच करने वाला है सबसे खतरनाक फोन, देखिये OnePlus का नया लुक

देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 14वीं किश्त के पहले ये 4 काम निपटाना बहुत जरूरी है। अगर आपने अभी तक नहीं किया है तो 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए किसानों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को ये पैसे साल भर में 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

फटापट निपटाएं ये काम

  1. e-KYC

पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब e-KYC करवाना जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में बिना e-KYC के पैसे मिलना मुश्किल है। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर किसान OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर यह काम कर सकते हैं। वहीं हाल ही में सरकार ने e-KYC के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए भी किसान घर बैठे e-KYC कर सकते हैं।

2. जमीन का सत्यापन

पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन होनी चाहिए। किसान जमीन का मालिक है, इसके लिए उसे पीएम किसान की वेबसाइट पर अपनी जमीन की कागज अपलोड करना होगा। ताकि यह साबित हो सके कि लाभार्थी किसान जमीन का मालिक है। कागजों की जांच के बाद कृषि विभाग के अधिकारी किसान की जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी करेंगे।

3. NPCI से अकाउंट जुड़ा होना जरूरी

किसानों का बैंक अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से भी जुड़ा होना चाहिए। अगर यह लिंक नहीं है तो 14 वीं किश्त के पैसे मिलना मुश्किल हो सकता है।

4. आधार से बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी

पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जिनका अकाउंट आधार से लिंक होंगे। आधार से अकाउंट के लिंक होने पर किसानों की सही डिटेल सरकार के पास पहुंच जाती है। इस प्रक्रिया को पूरा करने से सरकारी सब्सिडी का पैसा भी समय से अकाउंट में आने लगता है।

इसे भी पढ़ें – Yearly Cheapest Plan: क्या आप भी हर महीने के रिचार्ज से हैं परेशान? अभी अपनाएं ये सबसे सस्ता-प्लान हो जाएगी पूरे 365 दिनों की छुट्टी

Exit mobile version