Home Finance Post Office इन खास स्कीम से होगी बम्पर कमाई, मिल रहा है...

Post Office इन खास स्कीम से होगी बम्पर कमाई, मिल रहा है तगड़ा ब्याज, यहाँ देखे डिटेल्स

0
Post Office इन खास स्कीम से होगी बम्पर कमाई, मिल रहा है तगड़ा ब्याज, यहाँ देखे डिटेल्स

Post Office Schemes with High Return: अगर आप निवेश का ऐसा जरिया ढूंढ रहे हैं जहां पर आपकी रकम भी सुरक्षित रहे और उस पर ब्‍याज भी अच्‍छा मिले, तो पोस्‍ट ऑफिस की कुछ स्‍कीम्‍स आपके काम की हो सकती हैं. यहां 5 साल की ऐसी कई स्‍कीम्‍स हैं जिसमें 7 फीसदी से ज्‍यादा ब्‍याज दिया जाता है. यहां जानिए इन स्‍कीम्‍स के बारे में-

पोस्‍ट ऑफिस एफडी

बैंक की तरह पोस्‍ट ऑफिस में भी अलग-अलग टेन्‍योर के साथ कई तरह की एफडी के ऑप्‍शंस मौजूद हैं. लेकिन अगर आप अच्‍छा ब्‍याज लेना चाहते हैं तो 5 साल की एफडी में निवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस एफडी पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है.

नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट

NSC के नाम से पॉपुलर इस स्‍कीम में भी 5 साल के पैसा जमा किया जाता है. इसमें मौजूदा समय में 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है. आप इसमें 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम

ये स्‍कीम वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए चलाई जाती है. इसमें भी 5 साल के लिए रकम जमा की जाती है. मौजूदा समय में इस स्‍कीम पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. ऐसे में सीनियर सिटीजंस अच्‍छी खासी कमाई कर सकते हैं.

पोस्‍ट ऑफिस मंथली सेविंग्‍स स्‍कीम

पोस्‍ट ऑफिस MIS के नाम से पॉपुलर ये स्‍कीम मंथली कमाई कराने वाली है. इसमें सिंगल अकाउंट में 9 लाख और जॉइंट में 15 लाख तक की रकम जमा की जा सकती है. जमा पर 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है. इस ब्‍याज से कमाई होती है. जॉइंट अकाउंट में 15 लाख जमा करके इस स्‍कीम से हर महीने 9,250 रुपए तक की कमाई की जा सकती है.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version