Home Finance PPF Interest Rate: व‍ित्‍त मंत्रालय PPF और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्‍याज...

PPF Interest Rate: व‍ित्‍त मंत्रालय PPF और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्‍याज दरों का किया ऐलान, इस दिन से होगा लागू

0
PPF Interest Rate: व‍ित्‍त मंत्रालय PPF और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्‍याज दरों का किया ऐलान, इस दिन से होगा लागू

PPF Interest Rate: वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नोट‍िफ‍िकेशन में कहा गया क‍ि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 30 जून 2024 को खत्‍म होने वाली नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए पहले जैसी ही रहेंगी.

Small Saving Schemes Interest Rate: अगर आप भी सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम (Small Saving Schemes) में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. सरकार की तरफ से गुरुवार को घोषणा की गई क‍ि नए व‍ित्‍त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2024 से अलग-अलग स्‍मॉल सेव‍िंग स्‍कीम पर ब्याज दर में क‍िसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नोट‍िफ‍िकेशन में कहा गया क‍ि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 30 जून 2024 को खत्‍म होने वाली नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए पहले जैसी ही रहेंगी.

तीन द‍िन बाद लागू होगा नोट‍िफ‍िकेशन

नए व‍ित्‍तीय वर्ष की पहली त‍िमाही में ब्‍याज दर वही रहेगी, जो क‍ि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024) के लिए थीं. फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से जारी नोट‍िफ‍िकेशन के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) के तहत जमा की जाने वाली राश‍ि पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी. यह पहले जैसी ही बनी रहेगी. इसके अलावा तीन साल की एफडी पर ब्याज दर पहले की तरह 7.1 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी.

115 महीने में मैच्‍योर होगा इनवेस्‍टमेंट

इसके अलावा करोड़ों न‍िवेशकों की पसंदीदा पीपीएफ और पोस्‍ट ऑफ‍िस सेव‍िंग स्‍कीम के लिए भी ब्याज दरें क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर पहले जैसी ही रहेंगी. क‍िसान व‍िकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पर म‍िलने वाली ब्याज दर को भी 7.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है. इस सरकारी स्‍कीम में निवेश 115 महीने में मैच्‍योर होगा. इसके अलावा, अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर ब्याज दर पहले जैसी 7.7 प्रतिशत पर बनी रहेगी.

मौजूदा तिमाही की तरह मंथली इनकम स्‍कीम (Monthly Income Scheme) पर निवेशकों को 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर का फायदा म‍िलेगा. सरकार की तरफ से हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर की समीक्षा के आधार पर नोट‍िफाई क‍िया जाता है. इन स्‍कीम को मुख्य रूप से पोस्‍ट ऑफ‍िस की तरफ से संचाल‍ित क‍िया जाता है.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version