Home Finance PUC Certificate Charge Hike: इस राज्य में PUC सर्टिफिकेट के बढ़े दाम,...

PUC Certificate Charge Hike: इस राज्य में PUC सर्टिफिकेट के बढ़े दाम, अब देने होंगे इतने रुपए

0
PUC Certificate Charge Hike: इस राज्य में PUC सर्टिफिकेट के बढ़े दाम, अब देने होंगे इतने रुपए

PUC Certificate Charge Hike: PUC सर्टिफिकेट भारत में मौजूद हर एक गाड़ी के लिए बेहद ही जरूरी दस्तावेज है। ये सर्टिफिकेट बताता है कि आपकी गाड़ी पर्यावरण के मानकों के अनुकूल है और इससे पैदा होने वाला प्रदूषण ज्यादा हानिकारक नहीं है और तय सीमा में ही है

PUC Certificate Charge Hike: दिल्ली में पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट यानी PUC सर्टिफिकेट के चार्ज अब बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली सरकार के नए आदेश के मुताबिक, दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए PUC सर्टिफिकेट अब 60 रुपए की जगह 80 रुपए में बनेगा। जबकि डीजल गाड़ियों के लिए PUC सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अब 100 रुपए की जगह 140 रुपए देने होंगे।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दो और तीन पहिया वाहनों के लिए चार्ज 60 रुपए से बढ़ाकर 80 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 80 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए कर दिया गया है।

अपने बयान में गहलोत ने ये भी खुलासा किया कि डीजल गाड़ियों के लिए PUC सर्टिफिकेट चार्ज को 100 रुपए से बढ़ा कर 140 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये बदलाव हवा क्वालिटी में सुधार करने के लिए दिल्ली सरकार की चल रहीं कोशिशा का ही एक हिस्सा है और सभी गाड़ियां जरूरी एमिशन स्टैंडर्ड का पालन करें।

कैलाश गहलोत ने कहा, “दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित मांगों के जवाब में और पॉल्यूशन चेकिंग सर्विस की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए, हमने चार्ज में बदलाव करने का फैसला किया है।”

11 साल में पहली बार कीमतों में हुआ बदलाव

गहलोत ने आगे कहा, “दिल्ली सरकार शहर की एयर क्वालिटी बनाए रखने और ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हर एक गाड़ी जरूरी प्रदूषण मानकों को पूरा करे।”

बता दें कि दिल्ली सरकार ने 11 साल में पहली बार पेट्रोल, CNG और डीजल गाड़ियों के लिए पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC Certificate) की कीमतों में कोई बदलाव किया है।

क्या होता है PUC सर्टिफिकेट?

PUC सर्टिफिकेट भारत में मौजूद हर एक गाड़ी के लिए बेहद ही जरूरी दस्तावेज है। ये सर्टिफिकेट बताता है कि आपकी गाड़ी पर्यावरण के मानकों के अनुकूल है और इससे पैदा होने वाला प्रदूषण ज्यादा हानिकारक नहीं है और तय सीमा में ही है।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version