Home News Rahul and Athiya: Good News! राहुल और अथिया जनवरी में इस डेट...

Rahul and Athiya: Good News! राहुल और अथिया जनवरी में इस डेट को लेंगे सात फेरे

0
Rahul and Athiya: Good News! राहुल और अथिया जनवरी में इस डेट को लेंगे सात फेरे

Rahul and Athiya: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल और अथिया की शादी परंपरागत ढंग से होगी. खबरों की माने तो नए साल के पहले महीने में दोनों कपल 21 से 23 जनवरी के बीच अग्नि के सात फेरे ले लेंगे. बताया जा रहा है कि यह स्टार जोड़ी अन्य सेलिब्रिटी की तरह विदेश नहीं वरन देश में अपनी शादी करेंगे.

Big News! BCCI ने केएल राहुल की पर्सनल लीव को किया अप्रूव, जनवरी में इस दिन करेंगे आथिया शेट्टी से शादी
Big News! BCCI ने केएल राहुल की पर्सनल लीव को किया अप्रूव, जनवरी में इस दिन करेंगे आथिया शेट्टी से शादी

भारतीय टीम के होनहार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस खबर की पुष्टि स्वयं अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के पिता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने की है. भारतीय एक्टर के अनुसार उनकी लाडली बेटी जल्द ही केएल राहुल के साथ साथ फेरे लेने वाली हैं. खबरों की माने तो यह दोनों खूबसूरत कपल आगामी जनवरी माह में एक दूजे के हो जाएंगे. Team india: डबल सेंचुरी लगाने के बाद भी ईशान की जगह नहीं हुई पक्की, ये दो खिलाड़ी अपना हुकुम जताने के लिए तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल और अथिया की शादी परंपरागत ढंग से होगी. खबरों की माने तो नए साल के पहले महीने में दोनों कपल 21 से 23 जनवरी के बीच अग्नि के सात फेरे ले लेंगे. बताया जा रहा है कि यह स्टार जोड़ी अन्य सेलिब्रिटी की तरह विदेश नहीं वरन देश में ही अपनी शादी करेंगे. दोनों कपल के घर में शादी की तैयारियां शुरू हो गई है. उनका वेडिंग कॉस्ट्यूम लगभग तैयार है.

kl rahul and athiya

केएल राहुल को मिली कमान

बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाएगा. चटगांव टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई केएल राहुल करेंगे. वनडे सीरीज के दौरान चोटिल होने की वजह से नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हैं.

केएल राहुल का क्रिकेट करियर

केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 163 मैच खेलते हुए 188 पारियों में 6572 रन बनाए हैं. उन्होंने 43 टेस्ट मैच खेलते हुए 74 पारियों में 35.38 की औसत से 2547, वनडे क्रिकेट में 48 मैच खलेते हुए 46 पारियों में 44.0 की औसत से 1760 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 मैच खेलते हुए 68 पारियों में 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं. Big News! ईशान के दोहरे शतक पर, दिनेश कार्तिक के इस बयान फैंस के उड़ाये होश, कहा “यह पारी एक शानदार करियर का अंत कर सकती है”, जानिए वजह

kl rahul and athiya

Exit mobile version