Bank license cancelled: RBI ने बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार यानि 19 जून 2024 को एक और बैंक का लाइसेंस कैंसिंल कर दिया.
RBI ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित बैंक The City Co-operative Bank Ltd का लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई ने अपने सर्कुलर में बताया कि बैंकिंग से जुड़े सभी कामों को तुरंत प्रभाव रोकने का आदेश दिया. आरबीआई ने बताया कि जिन भी ग्राहकों का इस बैंक में खाता है उन्हें 5 लाख रुपये तक की रकम वापस मिलेगी.
कुछ इस तरह समझिए…आपके बैंक में जमा भले ही 10 लाख से ज्यादा हो, लेकिन बैंक बंद होने पर आपको डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर के तहत 5 लाख रुपये ही मिलेंगे.
RBI की ओर से जारी सर्कुलर में इस बात की विस्तार से जानकारी दी गई है. बंद होने वाले बैंक में अकाउंट रखने वाले ग्राहकों की 5 लाख रुपये तक की कुल रकम इंश्योर्ड रहती है.
RBI के सर्कुलर की पूरी जानकारी आपको लिंक पर क्लिक कर मिलेगी.
लाइसेंस क्यों रद्द किया?
आरबीआई का कहना है कि बैंक लगातार नियमों की अनदेखी कर रहा था. साथ ही, बैंक के पास पर्याप्त रकम भी नहीं थी. इसीलिए बार बार चेतावनी के बाद बैंक का लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया.
बीते कई साल में कई राज्यों में संचालित होने वाले बैंकों में अनियमितता, वित्तीय घोटाले समेत कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं.
आरबीआई ने कई बैंकों पर जुर्माना भी लगाया है और सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंस भी रद्द किया है.
दरअसल आरबीआई , ग्राहकों की भलाई केंद्रीय बैंक की प्राथमिकताओं मेंं रही है. ताकि ग्राहकों द्वारा किसी भी बैंक में निवेश की गई रकम सुरक्षित रहे.
इसे भी पढ़े-
- Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव नए रिकॉर्ड लेवल पर, चांदी 90 हजार के पार, यहां देखें अपने शहर का भाव
- Bank FDs Risk: जरूरी खबर! बैंक FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें ये 5 बातें, वरना होगा नुकसान
- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ा अपडेट! शून्य (0) या 53% होगा महंगाई भत्ता? यहाँ जानिए आ गया अपडेट