RBI Governor: वायरल पोस्ट में RBI के पूर्व गवर्नर शशिकांत दास का नाम लेकर कहा जा रहा है, ‘दो बैंक में खाता रखने पर लगेगा कड़ा जुर्माना।’
RBI Governor:आज के समय में एक से अधिक बैंक खाते होना सामान्य बात है। कई लोग वेतन के लिए अलग और बचत जैसे इस्तेमाल के लिए अलग बैंक का चुनाव करते हैं। वजह और भी हो सकती हैं, लेकिन ऐसा होना सामान्य है। अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, जांच में सच्चाई का खुलासा हुआ।
जुर्माना लगाने का दावा
प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो के एक्स हैंडल पर रविवार को किए गए पोस्ट में बैंक से जुड़े इस वायरल दावे का जिक्र किया गया है। वायरल पोस्ट में RBI के पूर्व गवर्नर शशिकांत दास का नाम लेकर कहा जा रहा है, ‘दो बैंक में खाता रखने पर लगेगा कड़ा जुर्माना।’ आगे कहा गया, ‘RBI Banking Rule: दो बैंक में खाता रखने पर लगेगा कड़ा जुर्माना आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने जारी करी नई गाइडलाइन।’
यह है सच
PIB ने इस दावे को फर्जी करार दिया है। पोस्ट में कहा गया है, ‘कुछ आर्टिकल में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से अधिक बैंक में खाता रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा। RBI ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। ऐसे फर्जी खबरों से सावधान रहें।’ PIB ने कहा, ‘यह खबर फर्जी है। आरबीआई ने एक से अधिक बैंक में खाता रखने पर जुर्माना लगानेसे संबंधित ऐसा कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है।’
⚠️ Fake News Alert
कुछ आर्टिकल में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से अधिक बैंक में खाता रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा।#PIBFactCheck
▶️ @RBI ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।
▶️ ऐसे फर्जी खबरों से सावधान रहें! pic.twitter.com/2xUVZoe3lI
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 8, 2024
RBI के नए गवर्नर
सरकार ने सोमवार को राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को RBI का 26वां गवर्नर नियुक्त किया। उन्हें 11 दिसंबर से तीन साल के लिए आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया गया है। राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी मल्होत्रा, शक्तिकान्त दास की जगह लेंगे। दास का कार्यकाल मंगलवार यानी 10 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो गया है।
इसे भी पढ़े-
- Jio और Airtel का सुपरहिट प्लान! मिलेगा डेली 3GB तक डेटा, कॉलिंग और 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप फ्री, जानिए प्लान डिटेल्स
- ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! दो दिन तक नहीं कर पाएंगे बैंक की सर्विस का इस्तेमाल, जानिए डिटेल्स
- SBI की न्यू सुपरहिट स्कीम, 444 दिनों में आपको बना देगी मालामाल, जानें योजना के फायदे और डिटेल्स