Home Finance RBI New Action: बड़ी खबर! अब आरबीआई ने कैंसिल किया इस बैंक...

RBI New Action: बड़ी खबर! अब आरबीआई ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस, जल्दी देखे डिटेल्स

0
RBI New Action: बड़ी खबर! अब आरबीआई ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस, जल्दी देखे डिटेल्स

RBI New Action: 29 अप्रैल को आरबीआई ने एक एनबीएफसी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय बैंक ने इसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया है. जानिए ये कौन सा बैंक है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के सभी बैंकों पर सख्त नजर रखता है. अगर कोई भी बैंक आरबीआई के नियमों का पालन नहीं करता, तो उसपर सख्त एक्शन (RBI Action) लिया जाता है. इसी कड़ी में आज आरबीआई ने एक NBFC का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया.

आरबीआई की ओर से Acemoney (India) लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल किया गया है. आरबीआई ने कहा कि उसने धारा 45- IA (6) के तहत अनियमित लोन प्रैक्टिस की वजह से लाइसेंस कैंसिल किया है.

आरबीआई ने एक रिलीज में कहा कि केंद्रीय बैंक ने कंपनी का लाइसेंस इसलिए रद्द दिया है क्योंकि यह थर्ड पार्टी के ऐप के माध्यम से किए गए अपने डिजिटल लोन ऑपरेशंस में फाइनेंशियल सर्विस की आउटसोर्सिंग में रिस्क के मैनेजमेंट पर आरबीआई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रही थी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी अत्यधिक ब्याज वसूलने और ग्राहकों की जानकारी की गोपनीयता सुनिश्चित करने से संबंधित मौजूदा नियमों का भी पालन नहीं कर रही थी.

मालूम हो कि Acemoney India Limited को सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी 2017 को जारी किया गया था.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version