रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम(team inda) ने इंग्लैंड(england) को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह पछाड़ा। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम को भारत में 1-4 से हार का मुंह देखना पड़ा। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला टेस्ट अपने नाम किया, जिसके बाद भारत ने जोरदार वापसी की और लगातार चार मैच जीते।
रोहित ने की कप्तानी काफी प्रशंसा हो रही है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान को स्टोक्स ब्रिगेड की हार पच नहीं रही। उनका मानना है कि इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित की कप्तानी स्टोक्स से बेहतर नहीं थी।
स्वान ने पीटीआई से कहा, ”मुझे नहीं लगता कि एक कप्तान के रूप में वह बेहतर थे क्योंकि उनके गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। उनके पास अच्छी मारक क्षमता थी। मुझे गलत मत समझिए, रोहित शर्मा एक अच्छे कप्तान हैं। लेकिन अगर आप इस संदर्भ में कहते हैं कि स्टोक्स ने खराब कप्तानी की तो मुझे लगता है कि आप गलत कह रहे हैं।
रोहित के बॉलर्स ने वाकई कमाल की बॉलिंग की। पहले मैच में वे उस तरह छाप नहीं छोड़ सके मगर उसके बाद लगातार चार मैचों में शानदार गेंदबाजी के जरिए कप्तान का काम आसान कर दिया।”
Read Also: Google Chrome यूजर्स हो जाएं सावधान! सरकार ने किया अलर्ट, झटपट कर लें ये काम
भारत के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्हें पांच विकेट हॉल मिला। 37 वर्षीय अश्विन ने राजकोट में 500 टेस्ट विकेट कंप्लीट किए थे। स्वान ने अश्विन की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ”100वें टेस्ट में फाइफर लेना शानदार है। मैंने वास्तव में उन्हें नहीं देखा। मैं खुद जाकर उन्हें बधाई देना चाह रहा था लेकिन मुझे बाद में होटल में ऐसा करना होगा। उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी और शुरुआती से दबाव डाला। यह संभवत: उनके 100 टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ फाइफर में से एक है। अश्विन को सलाम है।”