Home News वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी , टी20...

वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी , टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की खैर नहीं

0
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं. रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर है. बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. जिसमें रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का जलवा दिखेगा रोहित शर्मा वैसे भी बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं।

वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी

IPL 2024, MI vs LSG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं. रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर है. बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत की भिड़ंत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में होगी. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं. रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही विरोधी गेंदबाजों में दहशत पैदा कर दी.

विस्फोटक बल्लेबाजी से मचा  गदर 

रोहित शर्मा ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ IPL मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गदर मचा दिया. मुंबई इंडियंस को भले ही इस मैच में 18 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन रोहित ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से फैंस का खूब मनोरंजन किया. रोहित शर्मा ने इस मैच में 38 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली. ‘हिटमैन’ ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 178.95 का रहा.

टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की खैर नहीं

रोहित शर्मा ने अपनी आतिशी बैटिंग से ट्रेलर दिखा दिया कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए तूफान मचाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा संभवत: अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेल रहे हैं. ऐसे में वह भारत को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने के लिए जी जान लगा देंगे. बता दें कि टीम इंडिया ने अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 17 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version