Rohit Sharma viral catch video : 36 साल की उम्र जवानी वाला जोश हवा में लपका कैच, विषखापट्नम में रोहित का नहीं चला बल्ला लेकिन फिर भी हवा कैच लपककर जीता फैंस का दिल। रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर आलोचना की जा रही है लेकिन फिटनेस से इस खिलाड़ी ने सबको प्रभावित किया है. विशाखापत्तनम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने स्लिप में एक ऐसा कैच लपका जिसे देखने के बाद बार- बार देखने का दिल करेगा.
Rohit Sharma viral catch video: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. उनके खराब फॉर्म को लेकर आलोचना की जा रही है लेकिन फिटनेस से इस खिलाड़ी ने सबको प्रभावित किया है. विशाखापत्तनम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने स्लिप में एक ऐसा कैच लपका जिसे देखने के बाद बार- बार देखने का दिल करेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. मैच के तीन दिन के खेल में भारतीय टीम हावी नजर आई और चौथे दिन भी पहले सेशन में ऐसा ही दिखा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के 209 रन की बदौलत 396 रन का स्कोर खड़ा किया.
इंग्लैंड की टीम को जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने महज 253 रन पर सिमेटा और 143 रन की अहम बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में भारत के लिए शुभमन गिल ने शतक जमाया. भारत भले ही 255 रन ही बना पाया लेकिन इंग्लैंड के सामने 399 रन का विशाल लक्ष्य रखने में कामयाबी पाई.
Sharp Reflexes edition, ft. captain Rohit Sharma! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mPa0lUXC4C
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
36 साल की उम्र जवानी वाला जोश हवा में लपका कैच
भारतीय कप्तान ने विशाखापत्तनम टेस्ट के चौथे दिन स्लिप में एक ऐसा कैच लपका जिसके लिए उन्होंने महज 0.45 सेकेंड का वक्त लिया. भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में 196 रन बनाकर मैच पलटने वाले ओली पोप को रोहित शर्मा ने आर अश्विन की गेंद पर यहां मैच के चौथे दिन लपका. 23 रन बनाकर यह बल्लेबाजी आउट हुआ और पूरी टीम जश्न में डूब गई.