आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं और लगभग हमेशा हाथ में रहते हैं। फोन का इस्तेमाल ना सिर्फ कॉल करने और चैटिंग के लिए किया जाता है, बल्कि इसकी मदद से आप कई और काम भी कर सकते हैं, जिनमें आपके होम अप्लायंसेज को कंट्रोल करना भी शामिल है। जी हां, आप SmartTV से लेकर AC तक अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं और इसे रिमोट में बदल सकते हैं।
अगर आप अपने स्मार्टफोन को रिमोट की तरह यूज करना चाहते हैं, तो आपके पास दो मुख्य ऑप्शंस मौजूद हैं। इनके बारे में आप नीचे देख सकते हैं।
IR Blaster की मदद से आसान तरीका
कुछ स्मार्टफोन्स में IR Blaster मिलता है, जो इसे इन्फ्रारेड सिग्नल भेजने की क्षमता देता है। इसके जरिए आपको अपने वे टीवी, स्टीरियो, और अन्य उपकरणों को कंट्रोल करने का विकल्प मिल जाता है, जो IR सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं। IR Blaster यूज करने के लिए, आपको बस एक IR Blaster ऐप डाउनलोड करने और अपने डिवाइस को सेटअप करने की जरूरत होगी।
Wi-Fi या Bluetooth कर सकते हैं यूज
ज्यादातर लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में यूजर्स Wi-Fi या Bluetooth का इस्तेमाल करते हुए उन्हें रिमोट बना सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको बस अपने स्मार्टफोन और डिवाइस को एक ही Wi-Fi नेटवर्क या Bluetooth से कनेक्ट करना होगा। फिर आप अपने स्मार्टफोन पर ऐप इंस्टॉल करके बाकी डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं।
आप कुछ लोकप्रिय IR Blaster और Wi-Fi/Bluetooth रिमोट ऐप्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।
ध्यान रहे, स्मार्टफोन रिमोट के साथ कंपैटिबल डिवाइसेज की लिस्ट अलग-अलग हो सकती है और ऐसे में आपका फोन सभी डिवाइसेज के लिए रिमोट की तरह काम कर सके, यह जरूरी नहीं है।
इसे भी पढ़ें –
- Jio और Airtel का प्रतिदिन 2.5GB डेटा वाला धाँसू प्लान कल से हो जायेगा महंगा
- Samsung Galaxy S सीरीज का नया फोन लांच होने से पहले लीक डिटेल्स
- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशियों का महीना आ गया अब होगी तगड़ी कमाई, जानें लेटेस्ट अपडेट