Home Finance SBI Sarvottam FD: SBI के इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को मिलता...

SBI Sarvottam FD: SBI के इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को मिलता है 7.90% का इंटरेस्ट

0
SBI Sarvottam FD: SBI के इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को मिलता है 7.90% का इंटरेस्ट

SBI Sarvottam FD: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) रिटायर सीनियर सिटीजन के लिए खास योजना चला रहा है। SBI की सर्वोत्तम योजना में 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है

SBI Sarvottam FD: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) रिटायर सीनियर सिटीजन के लिए खास योजना चला रहा है। SBI की सर्वोत्तम योजना में 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये सरकार की चलाई ज रही कई योजना से अधिक है। हालांकि, इसके कुछ नियम हैं लेकिन सीनियर सिटीजन के लिए ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए ये काम की स्कीम है।

SBI सर्वोत्तम FD स्कीम इन सरकारी स्कीमों से है बेस्ट

SBI की सर्वोत्तम योजना में पीपीएफ, NSC और पोस्ट ऑफिस की सेविंग योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई की इस योजना के सबसे बड़ा फायदा है कि ये सिर्फ एक साल और 2 साल की ही स्कीम है। यानी, आप कम समय में बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज दर आम जनता के लिए है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी योजना पर 7.90 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, एक साल के निवेश पर आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनिसर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

सीनियर सिटीजन को मिलेगा इंटरेस्ट का फायदा

सीनियर सिटीजन के लिए 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से अधिक के 1 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट पर सालाना यील्ड 7.82 फीसदी है। जबकि, दो साल के डिपॉजिट के लिए यील्ड 8.14 फीसदी है। 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की बल्क डिपॉजिट पर SBI सीनियर सिटीजन को 1 साल के लिए 7.77 फीसदी और 2 साल के लिए 7.61 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम में कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है।

न्यूनतम 15 लाख रुपये क र सकते हैं निवेश – इनके लिए बेस्ट है योजना

एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में ग्राहक को न्यूनतम 15 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ये योजना उनके लिए बेस्ट है जिनका रिटायरमेंट हुआ है और उनके पास पीएफ फंड का पैसा आया हुआ है। वह एसबीआई की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें 2 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का भी ऑप्शन है लेकिन ब्याज 0.05 फीसदी कम है। हालांकि, इस योजना में कब तक पैसा निवेश कर सकते हैं इसकी जानकारी वेबसाइट पर नहीं है।

मैच्योरिटी से पहले नहीं निकाल सकते SBI Sarvottam स्कीम से पैसा

एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam) योजना में समय से पहले पैसा नहीं निकाल सकते। ये नॉन-कॉलेबल योजनाएं हैं जिनमें समय से पहले पैसा नहीं ले सकते। अगर समय से पहले पैसा निकालते हैं तो चार्ज देना होगा।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version