Senior Citizen Savings Scheme: एक उम्र के बाद हर व्यक्ति जॉब से रिटायर होना चाहता है. रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति की लाइफ में कई तरह के बदलाव होते हैं. ज्यादातर लोगों की मंथली इनकम बंद हो जाती है. इसलिए वह पूरी तरह से अपनी सेविंग्स पर निर्भर हो जाते हैं.
रिटायरमेंट के बाद अच्छी लाइफ जीने के लिए पैसे होना बेहद जरूरी है. ऐसे में सीनियर सिटीजन्स के लिए बनाई गई ‘सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम’ (Senior Citizen Savings Scheme) काफी अच्छा ऑप्शन है. यह गर्वमेंट सपोर्टेड स्कीम दूसरी सेविंग ऑप्शन्स की तुलना में ज्यादा इंटरेस्ट रेट देती है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या है?
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) एक डिपॉजिट स्कीम है. यह स्पेशली सीनियर सिटीजन्स के लिए बनाई गई है. गर्वमेंट सपोर्टेड होने की वजह से से इस स्कीम को काफी सुरक्षित माना जाता है. यह स्कीम ऐसे सीनियर सिटीजन्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है, जिन्हें अच्छे इंटरेस्ट रेट के साथ सुरक्षित और भरोसेमंद इंवेस्टमेंट स्कीम की तलाश है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट कौन खोल सकता है?
इस स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए व्यक्ति की उम्र 60 साल होनी जरूरी है. इसके अलावा सेवानिवृत्ति (Superannuation), वीआरएस (VRS) या स्पेशल वीआरएस (VRS) के तहत रिटायर हो चुके 55 साल से अधिक और 60 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति भी अकाउंट खोल सकते हैं.
डिफेंस सर्विसेज से रिटायर होने वाले व्यक्ति भी कुछ कंडिशन्स को पूरा करके 50 साल की उम्र के बाद स्कीम में अकाउंट खोल सकते हैं. हालांकि, सिविल डिफेंस एम्पलॉइज के लिए यह अवेलेबल नहीं है. इसके अलावा व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. हालांकि, जॉइंट अकाउंट में जमा की पूरी राशि केवल पहले अकाउंटहोल्डर की ही होगी.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट कैसे खोलें?
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट किसी भी सीनियर सिटीजन की ओर से बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है. अकाउंट खोलने के लिए व्यक्ति को मिनीमम 1000 रुपए या फिर इसके मल्टीपल्स में मैक्सिमम 30 लाख रुपए तक जमा करना होगा.
इस अकाउंट में केवल एक बार पैसे जमा किए जा सकते हैं. यह अमाउंट 1000 रुपए से कम और 30 लाख रुपए से ज्यादा नहीं हो सकता है. इस अकाउंट से मल्टीपल विड्रॉल की इजाजत भी नहीं है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम टैक्स बेनिफिट्स
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में डिपॉजिट अमाउंट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स डिडक्शन के लिए एलिजिबल है. इसका मतलब 1.5 लाख रुपए तक के डिपॉजिट पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट
फाइनेंशिलय ईयर 2024 के दूसरे क्वॉर्टर (1 जुलाई से 30 सितंबर) के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट 8.2 फीसदी है. इसका भुगतान क्वाटरली किया जाता है. यह जारी क्वार्टर की आखिरी तारीख या फिर नए क्वार्टर के पहले वर्किंग डे पर दी जाती है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की अवधि
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अकाउंट खोलने की तारीख से 5 साल पूरा होने के बाद अकाउंट बंद किया जा सकता है. इसके अलावा व्यक्ति के पास अकाउंट को और तीन साल के लिए बढ़ाने का ऑप्शन भी रहता है. हालांकि, कुछ कंडिशन्स का पालन करके अकाउंट को समय से पहले भी बंद किया जा सकता है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर रिटर्न
मौजूदा समय में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8.2 फीसदी का एनुअल इंटरेस्ट रेट मिल रहा है. इसलिए यदि कोई व्यक्ति लगभग 30 लाख रुपए का इंवेस्टमेंट करता है, तो उसे 2.46 लाख रुपए का एनुअल इंटरेस्ट मिलेगा. यह हर महीने 20,000 रुपए के बराबर होगा.
इसे भी पढ़े-
- Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी, जानिए लेटेस्ट भाव
- PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का मौका, मिलेगी बेहतरीन मंथली सैलरी
- 8th Pay Commission पर बड़ा अपडेट! सरकार को मिला 8th Pay Commission का प्रपोजल, इस दिन हो सकता है ऐलान