Home Finance SIM Card Rule Change: SIM Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर! 1...

SIM Card Rule Change: SIM Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर! 1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड से जुड़ा ये अहम नियम, फटाफट करलें चेक

0
SIM Card Rule Change: SIM Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर! 1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड से जुड़ा ये अहम नियम, फटाफट करलें चेक

SIM Card Rule Change:  मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सिम कार्ड को लेकर एक जरूरी नियम जारी किया है। ट्राई का नया नियम स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी से जुड़ा हुआ है। अथॉरिटी ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करने का फैसला किया गया है

SIM Card Rule Change: सिम कार्ड के नए नियमों को लेकर समय- समय पर नया अपडेट आता रहता है। इसी कड़ी में मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी सूचना जारी की जा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करने का फैसला किया है। सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए ट्राई की तरफ से इस नियम को लागू किया जा रहा है। 1 जुलाई से यह नियम लागू हो जाएंगे। ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन (Telecommunication Mobile Number Portability Regulations, 2023) ड्राफ्ट रिलीज किया है। यह टेलीकम्युनिकेशन विभाग (Department of Telecommunications) की सलाह पर जारी किया गया है।

दरअसल, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 15 मार्च 2024 को नए नियम जारी कर दिए थे। यह नए नियम 1 जुलाई 2024 से देशभर में लागू हो जाएंगे। इन नियमों पर ट्राई का कहना है कि इससे धोखाधड़ी की घटनाओं पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।

सिम कार्ड के लिए बदल गए ये नियम

सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर अब आपको नया सिम लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत सिम कार्ड मिल जाता था। लेकिन अब इस मामले में इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है। अब यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा। इसके बाद ही यूजर्स को नया सिम कार्ड मिलेगा। नए नियम के अनुसार जिन लोगों ने हाल ही के दिनों में अपने सिम कार्ड को स्वैप किया है वो अपना मोबइल नंबर पोर्ट नहीं कर पाएंगे। ग्राहक 7 दिन के बाद यह काम कर सकेंगे। यानी MNP नियम में बदलाव के बाद अगले सात दिन के बाद ही आपको नया मिस कार्ड मिलेगा।

क्यों लिया फैसला ?

कई मामलों में सामने आया था कि एक बार सिम कार्ड चोरी होने के मामले में किसी अन्य सिम कार्ड पर नंबर एक्टिवेट करवा लिया गया था। इसके बाद किसी अन्य घटना को अंजाम दे दिया जाता है। अब ऐसी ऑनलाइन स्कैम जैसी घटनाओं को रोकने के मकसद से ये फैसला लिया गया था। इसको लेकर ट्राई की तरफ से मार्च में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अब एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो जैसे यूजर्स को अब अलर्ट होने की जरूरत है।

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version