Home Health Skin Care best Tips: चेहरे पर इस तरह से लगाएं मलाई, फेस...

Skin Care best Tips: चेहरे पर इस तरह से लगाएं मलाई, फेस पर बढ़ जायेगी दोगुना चमक

0
Skin Care best Tips: चेहरे पर इस तरह से लगाएं मलाई, फेस पर बढ़ जायेगी दोगुना चमक

Malai Benefits: अगर आप अपनी स्किन पर निखार लाना चाहते हैं तो आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम यहां पर ये जानने कि कोशिस करेंगे की मलाई को आप किस तरह से चेहरे पर लगा सकते हैं?

Read Also: Amla Water: आंवला का पानी कर देगा मोटापा की छुट्टी, सेहत को मिलते है अनेको लाभ

Malai Benefits For Skin: स्किन पर निखार पाने के लिए हम कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.लेकिन इन केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है. इसलिए इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें. वहीं अगर आप अपनी स्किन पर निखार चाहते हैं तो मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. मलाई से स्किन पर निखार आता है. चलिए हम यहां जानेंगे कि मलाई को आप किस तरह से चेहरे पर लगा सकते हैं?

इन तरीकों से चेहरे पर लगाएं मलाई

मलाई डायरेक्ट करें एप्लाई

स्किन पर चमक पाने के लिए मलाई को आप सीधे तौर पर लगा सकते हैं. इससे स्किन के सेल्स रिपेयर हो सकते हैं. मलाई को चेहरे पर लगाने के लिए आप 2 चम्मच मलाई लें अब इसे अच्छी तरह से मैश करें और इससे 15 मिनट के लिए चेहरे पर मसाज करें. इससे स्किन पर निखार आएगा.ऐसा आप रोजाना कर सकते हैं.

Read Also: Hair Care Best Tips: शैंपू छोड़ो दही से इस तरह धोएं बाल, दूर हो जाएगी चुटकियों में हेयर प्रॉब्लम्स

हल्दी और मलाई

अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई है तो आप हल्दी और मलाई को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे आपकी स्किन लंबे समय तक मॉइस्चराइज रहेगी. इसका लगाने के लिए आप चेहरे पर सबसे पहले 2 चम्मच मलाई लें इसमें एक चुटकी हल्दी डालकर इसे अच्छी तरह से मैश करें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. अब सादा पानी से अपने चेहरे को धो लें. ऐसा करने से आपको पिंपल्स से भी छुटकारा मिलेगा और स्किन की रंगत भी सुधरेगी.

Read Also: Face Beauty: किचन में रखी इन चीजो का इस्तेमाल करके आप बन जाएँगे खूबसूरत personality के मालिक, अपनाये ये तरीका

नींबू और मलाई

स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नींबू और मलाई का मिश्रण भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच मलाई और एक चम्मच नींबू का रस लें और उससे अपने चेहरे की 15 मिनट तक मसाज. ऐसा करने से स्किन की रंगत में सुधार आएगा और टैनिंग की समस्या भी दूर होगी.

Read Also: White Hair से चुटकियों में पायें छुटकारा, केवल इसके प्रयोग से कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क

Exit mobile version