Tuesday, May 7, 2024
HomeNewsWorld Cup 2023 : वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा, रिजवान और डिकॉक...

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा, रिजवान और डिकॉक पर भी भारी पड़ा श्रीलंका श्रीलंका का धुरन्धर बल्लेबाज

World Cup 2023: वर्ल्‍डकप में रोहित शर्मा, रिजवान और डेवोन कॉन्‍वे जैसे बैटरों की चमकदार बल्‍लेबाजी के बीच श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने खास छाप छोड़ी है. वे इस वर्ल्‍डकप में अब तक सबसे अधिक छक्‍के लगाने और सबसे ऊंचे स्‍टाइक रेट से रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्‍होंने अब तक 14 छक्‍के जड़े हैं जो हिटमैन रोहित शर्मा से तीन ज्‍यादा हैं .

वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में कई बल्‍लेबाजों ने अपने जोरदार प्रदर्शन से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली है, इसमें भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock), न्‍यूजीलैंड के भारतीय मूल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) शामिल हैं. इस वर्ल्‍डकप में अब तक सर्वाधिक रन जहां रिजवान (248 रन) ने बनाए हैं, वहीं अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में शतक जड़ने वाले रोहित ने 141.83 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटरों की सूची में न्‍यूजीलैंड के डेवोन कॉन्‍वे (Devon Conway) दूसरे स्‍थान पर हैं, उनके खाते में अब तक 3 मैचों में 217 रन हैं. टूर्नामेंट में लगातार शतक जड़ने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के डिकॉक ने बाजी मारी है जो अब तक श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शतक जड़ चुके हैं. दो मैचों में अब तक डिकॉक ने 209 रन बनाए हैं और बैटरों की सूची में चौथे नंबर पर हैं.

वैसे रिजवान, रोहित, डिकॉक और कॉन्‍वे जैसे प्‍लेयर्स की चकाचौंध के बीच श्रीलंका का एक बैटर दो मामलों में इन चारों पर भारी पड़ रहा है. यह बैटर हैं कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) जो नियमित बैटर दासुन शनाका के चोटिल होने के चलते वर्ल्‍डकप में श्रीलंका के कप्‍तान की भी जिम्‍मेदारी निभाएंगे. श्रीलंका को आज अपने तीसरे मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया (Sri Lanka vs Australia) का मुकाबला करना है. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल कर अपने अंकों को खाता खोलने को बेताब होंगी.

मेंडिस की बात करें तो इस समय वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्‍के जड़ने वाले बैटर हैं. छक्‍के लगाने में मास्‍टर, रोहित शर्मा उनके पीछे हैं जबकि ‘हिटमैन’ ने उनके फिलहाल एक मैच अधिक खेला है. इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान के रविवार के मैच तक कुसल मेंडिस ने दो मैचों में 14 छक्‍के जड़े हैं जो रोहित की तुलना में तीन अधिक हैं. छक्‍कों के मामले में तीसरे स्‍थान पर डिकॉक हैं जिन्‍होंने अब तक दो मैचों में 8 छक्‍के जड़े हैं.

वर्ल्‍डकप में अब तक स्‍ट्राइक रेट के मामले में भी मेंडिस पहले क्रम पर हैं, दो मैचों के बाद उनके खाते में 198 रन हैं और उन्‍होंने 166.30 के स्‍ट्राइक रेट से यह रन बटोरे हैं. स्‍ट्राइक रेट में साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम दूसरे नंबर पर हैं जिन्‍होंने दो ही मैचों में 165.30 के औसत से 162 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के ही डेविड मिलर (164.70) स्‍ट्राइक रेट के मामले में अब तक तीसरे और भारत के रोहित शर्मा (141.83) चौथे स्‍थान पर हैं.

 Read Also: बम्पर धमाका! ₹10,000 से भी कम दाम में खरीदें “बूम-बूम” साउंड वाले Smart TV, देखें डिटेल्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments