Home Sports टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी,...

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, टीम को बना चुका है आईपीएल चैंपियन

0
T20 World Cup 2024

Team India: टीम इंडिया का सबसे बड़ा टारगेट इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतना है. साल 2013 के बाद से भारत एक भी आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की बड़ी जिम्मेदारी है.

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का सबसे बड़ा टारगेट अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतना है. साल 2013 के बाद से भारत एक भी आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने की बड़ी जिम्मेदारी है. टी20 वर्ल्ड कप में एक धाकड़ खिलाड़ी के नहीं होने से टीम इंडिया को जरूर पछतावा होगा. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मौका नहीं मिला.

टी20 वर्ल्ड कप में खलेगी इस स्टार खिलाड़ी की कमी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में नहीं चुनना महंगा पड़ सकता है. अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव या शिवम दुबे फ्लॉप हो जाते हैं तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर के नहीं होने से हमारे पास बैकअप के लिए कोई ऑप्शन ही नहीं बचेगा, जो सूर्यकुमार यादव से बेहतर खेल दिखा सके. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रेयस अय्यर की कमी खल सकती है. श्रेयस अय्यर ने 2023 वर्ल्ड कप में 530 रन बनाए थे. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए बड़ा रोल निभा सकते थे.

श्रेयस अय्यर जीत चुके हैं IPL की ट्रॉफी

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL की ट्रॉफी जितवाई थी. श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल करना टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा साबित होता. ये चूक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की नाकामी का कारण भी बन सकती है. श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 3 दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए 37 गेंदों पर 53 रन ठोक दिए थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version