Home News The most embarrassing record of IPL recorded in the name of Virat...

The most embarrassing record of IPL recorded in the name of Virat Kohli: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन, फिर भी रन के मामले में बने बेशर्म

0
The most विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन, फिर भी रन के मामले में बने बेशर्मembarrassing record of IPL recorded in the name of Virat Kohli, the most runs, yet he became shameless in terms of runs

The most embarrassing record of IPL recorded in the name of Virat Kohli: विराट कोहली आईपीएल के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार हैं और वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, लूजिंग कॉज में भी सबसे ज्यादा रन विराट के ही नाम IPL में दर्ज हैं।

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं, लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन लूजिंग कॉज (टीम हारे) बनाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली ही हैं।

इसे भी पढ़ें – Bumper offer! एक साथ Vivo ने लांच किया दो धमाकेदार स्मार्टफोन, पाइये गजब के फीचर्स और सिर्फ ₹12,999 में

करीब 50 फीसदी रन विराट कोहली ने उस समय बनाए हैं, जब टीम हारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी का हार का इतिहास पुराना है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली 2008 से ही आईपीएल की इस टीम का हिस्सा हैं और वे हर सीजन टीम के लिए खेले हैं। आधा दर्जन से ज्यादा सीजन वे टीम के कप्तान रहे हैं, लेकिन आरसीबी कभी भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं उठा पाई है।

ये जरूर शर्म की बात है, लेकिन विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 3100 से ज्यादा रन लूजिंग कॉज में बनाए हैं। उनका एक और अर्धशतक सोमवार को खराब रहा।

विराट कोहली ने अब तक 6788 रन आईपीएल के इतिहास में बनाए हैं, लेकिन इसमें से 3122 रन लूजिंग कॉज में आए हैं। इतने रन हार में किसी भी अन्य खिलाड़ी ने नहीं बनाए।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “क्रिकेट है बच्चों का खेल नहीं” लखनऊ सुपर जायन्ट्स की जीत के बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने केएल राहुल को जमकर लताड़ा

दूसरे नंबर पर जरूर शिखर धवन हैं, लेकिन उनके रनों की संख्या अभी 2538 है और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 2503 रन लूजिंग कॉज में बनाए हैं। लिस्ट में चौथा नाम रोबिन उथप्पा का है, जो संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 2338 और रोहित ने 2296 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – How to lose belly fat: बेली फैट को करना चाहते हो हमेशा के लिए खत्म तो पीएं यह देसी शर्बत, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क

Exit mobile version