Home News चुनाव के तुरंत बाद Jio, Airtel और Vi रिचार्ज प्लान में होगी...

चुनाव के तुरंत बाद Jio, Airtel और Vi रिचार्ज प्लान में होगी बढ़ोतरी, उससे पहले ही उठा लें लाभ नहीं तो….

0
चुनाव के तुरंत बाद Jio, Airtel और Vi रिचार्ज प्लान में होगी बढ़ोतरी, उससे पहले ही उठा लें लाभ नहीं तो....

Mobile Bill Hike: चुनाव के तुरंत बाद Jio, Airtel और Vi रिचार्ज प्लान में लगभग बढ़ोतरी होना तय है। बता दें, भारत में चुनावी मौसम जारी है। चुनाव के बाद आम नागरिकों पर महंगाई की मार पड़ सकती है। मतलब आपका मोबाइल बिल हमंगा हो जाएगा। शहरी और ग्रामीण दोनों टेलिकॉम यूजर्स पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है। आइए जानते हैं कि Airtel, Jio और Vi का बिल कितना महंगा होगा? उससे पहले आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करके रिचार्ज प्लान का फायदा उठा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे होगा आपको फायदा।

लोकसभा चुनाव के बाद मोबाइल बिल महंगा हो जाएगा। टेलिकॉम कंपनियों की ओर से टैरिफ में बढ़ोतरी की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह बढ़ोतरी शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट की मानें, तो पोस्टपेड के साथ प्रीपेड प्लान में इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही इंटरनेट प्लान भी पहले से महंगा हो सकता है।

क्यों हो रही है बढ़ोतरी

ET की रिपोर्ट की मानें, तो मोबाइल रिचार्ज में करीब कम से कम 25 फीसद की बढ़ोतरी होगी। टेलिकॉम कंपनियां का कहना है कि ऐसा कदम प्रति यूजर औसत रेवेन्यू(एआरपीयू) को बढ़ावा देने के मकसद से किया जा रहा है। साधारण शब्दो में कहें, तो हर एक यूजर पर जितना खर्च आ रहा है, उसके मुकाबले में कमाई कम हो रही है, जिसकी वजह से टैरिफ प्लान में इजाफा किया जा रहा है।

कितने रुपये का होगा इजाफा (25 फीसद का इजाफा हो सकता)

एक्सिस कैपिटल का अनुमान है कि टैरिफ प्लान में 25 फीसद का इजाफा हो सकता है। ऐसे में 200 वाला रिचार्ज 50 रुपये महंगा हो जाएगा। ऐसे ही 500 वाला रिचार्ज 125 रुपये महंगा हो जाएगा। भारती एयरटेल के लिए बेस प्राइस में 29 रुपये का इजाफा होगा। साथ ही Jio रिजार्ज का बेस प्राइस 26 रुपये बढ़ सकता है।

Jio ने मार्च तिमाही में 181.7 रुपये ARPU आंका है, अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान भारती एयरटेल का एआरपीयू 208 रुपये थी, जबकि और वोडाफोन आइडिया (Vi) के लिए एआरपीयू 145 रुपये थी। इस कैलेंडर वर्ष के आखिर तक एआरपीयू में 10-15 फीसद की बढ़ोतरी होगी। टेलिकॉम कंपनियों ने साल 2019 और 2023 के बीच रेट्स में करीब तीन गुना का इजाफा हुआ है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version